राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर, इससे पहले भी लीक हो चुके है पर्चा

Paper leaked again in Rajasthan, papers have been leaked even before this
राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर, इससे पहले भी लीक हो चुके है पर्चा
भविष्य से खिलवाड़ राजस्थान में फिर लीक हुआ पेपर, इससे पहले भी लीक हो चुके है पर्चा
हाईलाइट
  • कड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, जयपुर। आए दिन राजस्थान में पेपर लीक हो जाता है। और राज्य की गहलोत सरकार सोई रहती है। पेपर लीक होने के बाद भले ही सरकार एक्शन के नाम पर कई कदम उठाती हो, लेकिन छात्रों के भविष्य से होने वाले इस खिलवाड़ को जनता कब तक बर्दास्त करती रहेगी। इस साल में यह पेपर लीक होने का तीसरा मामला है। जबकि पिछले साल भी कई पेपर लीक हुए थे।  

आपको बता दें राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आज शनिवार, 24 दिसंबर को आयोजित सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पेपर लीक होने की जैसे ही खबर मिली, उन्होंने तुरंत सभी परीक्षा केंद्रों से परीक्षा को रद्द करवा दिया।  सबसे पहले पेपर लीक होने की सूचना उदयपुर में मिली।  सरकार ने टीम गठित कर मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

पुलिस को लीक पेपर की जानकारी चेंकिग के दैरान पता चली। पुलिस उदयपुर के गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर चैंकिग अभियान चला रही थी।पुलिस जब बस में पहुंची तब पता चला कुछ एक्सपर्ट परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व करा रहे थे। बस में 44 लोगों के होने की बात सामने आ रही है।  इससे पहले भी इस साल राजस्थान में 12 नवंबर, 2022  को वन रक्षक और  14 मई, 2022 को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था।

 

Created On :   24 Dec 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story