आसमान में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी

Pakistani drone appeared again, crossed the border 5 times
आसमान में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी
आसमान में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर जिले की हुसैनवाला बॉर्डर पर सोमवार की रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ता पाया गया। बॉर्डर सुरक्षा बल के जवानों के मुताबिक ड्रोन को 5 बार सीमा पर देखा गया। पाकिस्तान की इस नापाक साजिश की जानकारी BSF द्वारा पंजाब पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद से सुबह से ही बॉर्डर पर सर्च ऑपरेशन जारी है। साथ ही स्थानीय पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले अमृतसर की अटारी बॉर्डर के पास से एक ड्रोन को बरामद किया गया था।

 

 

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बिल्कुल भी बाज नहीं आ रहा है। अमृतसर की अटारी बॉर्डर में ड्रोन के जरिए हथियार और गोला बारूद की डिलिवरी करने के बाद उसने एक बार फिर बॉर्डर पर ड्रोन से नजर रखने की कोशिश की है। BSF के सूत्रों के मुताबिक ड्रोन को बीती रात पहले 10 बजे से 10:40 तक देखा गया। जिसके बाद वही ड्रोन दोबारा 12 बजकर 25 मिनट पर नजर आया। BSF के जवानों ने ड्रोन को 5 बार सीमा पर देखा, जिसमें से एक बार ड्रोन ने भारतीय सीमा के अंदर भी प्रवेश किया। उनके द्वारा इसकी सूचना पंजाब पुलिस को देने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुबह से ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Created On :   8 Oct 2019 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story