J-K: पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में भारतीय जवान शहीद

J-K: पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में भारतीय जवान शहीद

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास से पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी मात्रा में गोलीबारी की। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की, लेकिन एक भारतीय जवान के शहीद होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान नायक सूबेदार की रैंक पर थे।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, शुक्रवार को करीब 3.30 बजे पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में नायब सूबेदार रविंदर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है।

Created On :   1 Jan 2021 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story