पाकिस्तान को उसके दुस्साहस की कीमत चुकानी होगी- रक्षा मंत्री
डिजिटल डेस्क, जम्मू। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को सुंजवां सेना कैंप का दौरा किया। रक्षा मंत्री ने सुंजवां आर्मी कैंप के हेलीकॉप्टर से पांच चक्कर लगाए और हालातों का जायजा लिया। सीतारमण ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुंजवां हमले की जानकारी दी। सीतारमण ने कहा कि जम्मू के सुंजवां में मिलिट्री पर हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया था और आतंकियों को पाकिस्तान ने सहायता प्रदान की थी। बता दें कि सुंजवां सेना के कैंप पर शनिवार को फिदायीन आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। वहीं सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया।
जवानों की शहादत नहीं जाएगी बेकार
सीतारमण ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर इस हमले का मस्टरमाइंड था। इसके साथ ही आतंकियों को स्थानीय मदद भी मुहैया कराई गई थी। इस हमले के लिए रक्षा मंत्री ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। रक्षा मंत्री ने कहा कि सुंजवां हमले को सीमा पार से हैंडलर्स कंट्रोल कर रहे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना के जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी होगी। सीतारमन ने सीमारेखा पर अत्याधुनिक हथियार तैनात करने और निगरानी बढ़ाने की बात कही है।
PAK को सौंपेंगे सबूत
भारतीय रक्षा मंत्री ने कहा कि इस हमले के बारे में सेना ने कुछ सबूत जमा किए हैं और ये सबूत पाकिस्तान को दिए जाएंगे। इस हमले में हाथ लगे सबूतों की एनआईए जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कई डॉजियर देने के बावजूद पाकिस्तान ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने एक बार फिर से इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान को इन हरकतों की कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसका जवाब भारत अपने हिसाब से उचित समयानुसार देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पीर-पंजाल की पहाड़ियों तक आतंकी गतिविधियों को फैला रहा है। वह घुसपैठ में आतंकियों की मदद करने के लिए सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है।
निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बाते :
- महबूबा मुफ्ती ने रक्षा मंत्री को ताजा हालात की जानकारी दी।
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उच्चस्तरीय बैठक की।
- सुंजुवां में सेना का ऑपरेशन खत्म हुआ।
- सुंजुवां हमले का मास्टरमाइंड आतंकी मसूद अजहर।
- सेना के कैम्प में QRT की तैनाती की गई।
- वर्दी में आए थे आतंकी, गाइड हो सकता है चौथा आतंकी।
- इलाके में सेना का तलाशी अभियान अब भी जारी।
- पाकिस्तान को उसके दुस्साहस की कीमत चुकानी होगी।
- कुछ दिन पहले घुसपैठ कर आए थे आतंकी।
- मुंबई हमले के गुनहगार आज भी आजाद घूम रहे हैं।
- सुंजुवां कैम्प आतंकी हमले की जांच NIA करेगी।
- मेजर आदित्य के खिलाफ FIR का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
- पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ के लिए सीजफायर तोड़ता है।
Created On :   12 Feb 2018 8:26 PM IST