पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, उरी सेक्टर और बारामुला में दागे मोर्टार
डिजिटल डेस्क, उरी। पाकिस्तान लगातार सीमा पर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। बीते दिन में 5 भारतीय नागरिक मारे जा चुके हैं, कठुआ के बाद अब उरी में भी पाक ने गोलाबारी की है। पिछले 10 दिनों से सीमा पर सीजफायर उल्लंघन जारी है। बुधवार देर रात भी पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में जमकर मोर्टार दागे और बारामूला जिले में भी एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई।
#Pakistani troops again resorted to unprovoked firing along the Line of Control in #JammuandKashmir. The Pakistani force violated the ceasefire in the Kamal Koot area of #Uri sector in #Baramulla district.
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2018
Read @ANI story | https://t.co/CphbRcaMD6 pic.twitter.com/sEIaXuAAEQ
इससे पहले मंगलवार को भी पाकिस्तान की ओर से एलओसी से सटे अरनिया व आरएस पुरा सेक्टर के रिहाइशी इलाकों में फायरिंग की गई थी। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं, अखनूर के सेरी पल्ली गांव में एक मासूम की भी गोली लगने से मौत हुई थी।
Pakistan army violates ceasefire by firing from automatic weapons shelling mortars along the line of control (LOC) in Kamal Koot area of Uri sector in Baramulla District. More details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/E5GrOxXfLx
— ANI (@ANI) May 23, 2018
पलायन कर रहे लोग
हालांकि भारतीय सैनिकों ने भी पाक की तरफ से की जा रही गोलीबारी का जवाब दिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स सैन्य और असैन्य ठिकानों पर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं, जिस कारण सीमावर्ती गावों से 40,000 से अधिक लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं। कुछ लोगों ने प्रशासन के अस्थाई शिविरों में शरण ली है, वहीं अधिकांश अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं।
बता दें कि इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाक की ओर से फायरिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। इन घटनाओं में करीब 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Created On :   24 May 2018 7:42 AM IST