राफेल डील: पीएम पर विपक्षी दलों का हमला, कांग्रेस ने कहा- SC के फैसले से हुई देश की जीत
- कांग्रेस ने कहा- SC के फैसले से हुई देश की जीत।
- मायावती ने कहा- गुमराह करने के लिए मोदी माफी मांगे
- रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।
- राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को दिया बड़ा झटका।
- विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर चौतरफा हमला बोला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर मोदी सरकार को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने कोर्ट के फैसले को देश की जीत बताया है। राहुल गांधी ने इस मामले पर पीएम मोदी को खुली बहस की चुनौती दी है, जबकि मायावती ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी को देश से माफी मांगने और रक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
Congress President @RahulGandhi addresses the media on today"s Supreme Court judgement on the Rafale Deal.#ChowkidarChorHai #AbHogaNyay #RafaleDeal pic.twitter.com/5PnTuUY24d
— Congress (@INCIndia) April 10, 2019
अमेठी में नामांकन भरने के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ने चोरी करवाई है। इसलिए मैं पीएम मोदी को एक बार फिर इस मामले पर खुली बहस की चुनौती देता हूं। वह जहां चाहें जब चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं।
Congress President Rahul Gandhi on SC dismisses Centre"s preliminary objections seeking review of earlier judgment giving clean chit to Centre in Rafale case: Supreme Court has accepted that there is some form of corruption in Rafale deal that "chowkidaar ne chori karwayi hai" pic.twitter.com/86XN2tFfO5
— ANI (@ANI) April 10, 2019
दरअसल सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने राफेल डील पर सरकार की आपत्तियों को खारिज कर दिया है। साथ ही इस संबंध में दायर पुनर्विचार याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने इसे देश की जीत बताया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, कोर्ट का यह आदेश देश की जीत है! राफेल डील पर कोर्ट के फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं।
This is a victory for India! We welcome the Supreme Court’s judgement to review the Rafale petition. Satyamev Jayate! #RafaleDeal #ChowkidarChorHai https://t.co/DQMLcdYrr5
— Congress (@INCIndia) April 10, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मोदी जी चिंता मत करिए, अब जांच होने वाली है। चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सम्मानित कानूनी सिद्धांत को बरकरार रखा है।
SC has upheld a time honoured legal principle;
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 10, 2019
A rattled Modiji had threatened to invoke Official Secrets Act against independent Journalists for exposing his corruption on #Rafale.
Don’t worry Modiji, an investigation is going to take place now, whether you like it or not
2/2
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफेल में क्लीन चिट मिली है। आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया।
मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफ़ेल में क्लीन चिट मिली है। आज के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफ़ेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया। https://t.co/9dup2BpEnq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2019
वहीं बीएसपी चीफ मायावती ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की मोदी सरकार की कोशिश विफल हुई। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए पीएम मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।
राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी/भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें
— Mayawati (@Mayawati) April 10, 2019
Created On :   10 April 2019 8:55 AM GMT