मोदी की गाय वाली टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- विश्वविद्यालयों की चिंता करिए
- कपिल सिब्बल ने कहा
- राजनीति से प्रेरित बयान देने की जगह विश्वविद्यालयों के बारे में चिंता करें
- कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा
- कुछ लोगों के कान पर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी शब्द पड़ता है तो वे खामोश पड़ जाते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गाय और ओम को लेकर दिए भाषण पर विपक्ष ने पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कहना है, पीएम मोदी को "गाय" और "ओम" की फिक्र करने की बजाय देश के विश्वविद्यालयों के बारे में चिंता करनी चाहिए। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ओम और गाय, इन शब्दों से किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन देश का दुर्भाग्य है कुछ लोगों के कान पर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी शब्द पड़ता है तो वे खामोश पड़ जाते हैं।
दरअसल पीएम मोदी ने बुधवार को मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा था, इस देश का दुर्भाग्य है कि, कुछ लोगों के कान पर अगर "ओम" या "गाय" शब्द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं, उनको लगता है देश 16वीं शताब्दी में चला गया है। ऐसा करने वालों ने देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।कहा था, कुछ लोगों को लगता है कि ओम और गाय जैसे शब्द देश को वापस 16वीं सदी में लेकर चले गए।
PM Modi in Mathura: Iss desh ka durbhagya hai ki kuchh logo ke kaan par agar "om" aur "gaaye" shabd padhta hai to unke baal khade ho jate hain, unko lagta hai desh 16th shatabdi mein chala gaya, aisa gyaan, desh barbaad karne walo ne desh barbaad karne mein kuchh nahi chhoda hai. pic.twitter.com/0imFNmxJU2
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2019
पीएम मोदी के इसी बयान को पर पलटवार करते हुए कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, गाय और ओम पर राजनीति से प्रेरित बयान देने की बजाय देश के विश्वविद्यालयों के बारे में चिंता करिए। 2012 के बाद पहली बार विश्वविद्यालय की टॉप 300 रैंकिंग में भारत का एक भी विश्वविद्यालय नहीं है। उन मुद्दों पर काम करें जो मायने रखते हैं।
Modiji : Instead of politically charged statements on Om and the Cow worry about our Universities !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 12, 2019
First time since 2012 :
No Indian University in the in the top 300 World University Rankings list (Times Higher Education )
Get to work on issues that matter
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने ट्विटर के जरिए पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ओम और गाय, इन शब्दों से किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों के कान पर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी शब्द पड़ता है तो वे खामोश पड़ जाते हैं। उन लोगों का क्या करें मोदी जी?
"Om" aur "Gaaye" in shabdo se kisi ko aapatti nahi hai Modiji.
— Shama Mohamed (@drshamamohd) September 11, 2019
Lekin desh ka durbhagya hai ki kuch logo ke kaan par "Economy" aur "Unemployment" shabd padta hai, to wo khaamosh padh jaate hai. Un logo ka kya kare Modiji? @narendramodi https://t.co/YsSgQVP7ik
वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के गाय वाले बयान का जवाब देते हुए कहा, जब गाय के नाम पर लोगों को मारा जाता है और संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं, तब पीएम के कान खड़े होने चाहिए।
प्रधानमंत्री @narendramodi के कान तब खड़े हो जाने चाहिए जब गाय के नाम पर इंसानों को मारा जा रहा हैं और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं| pic.twitter.com/v5f1J6F5xB
— AIMIM Official (@aimim_national) September 11, 2019
Created On :   11 Sept 2019 4:00 PM GMT