वो मुस्लिम उम्मीदवार, जिन्होंने गुजरात में बीजेपी को हराया

Only four Muslim MLAs in Gujarat Assembly this time
वो मुस्लिम उम्मीदवार, जिन्होंने गुजरात में बीजेपी को हराया
वो मुस्लिम उम्मीदवार, जिन्होंने गुजरात में बीजेपी को हराया

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात के विधानसभा चुनावों के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। राज्य में 6वीं बार फिर से बीजेपी की ही सरकार बनीं, जबकि कांग्रेस ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया और 16 सीटें ज्यादा जीतकर 77 पर जीत दर्ज की। इस बार के चुनावों में बीजेपी को 99 सीटें मिलीं, जो पिछली बार से 16 कम है। वहीं अन्य के खाते में 6 सीटें गईं। इस बार गुजरात विधानसभा में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की, जबकि पिछली बार केवल दो ही मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा पहुंचे थे।


कांग्रेस ने उतारे थे 6 मुस्लिम उम्मीदवार

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने ही मुस्लिम उम्मीदवार उतरे थे। कांग्रेस ने इस बार 6 मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमें से 4 मुस्लिमों ने जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी की लिस्ट से इस बार भी मुस्लिम उम्मीदवार गायब ही रहे। इस बार के चुनावों में तो मुसलमानों के मुद्दों पर भी बहस नहीं हुई। हालांकि ट्रिपल तलाक का जिक्र पीएम मोदी ने रैलियों में जरूर किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में मुस्लिमों की आबादी 9.67% है। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि गुजरात में 21 ऐसी विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां मुस्लिमों की आबादी 20 फीसदी से है।

वो सीटें जहां से मुस्लिम उम्मीदवार जीते

1. दरियापुर : इस सीट से कांग्रेस के शेख गयासुद्दीन ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के भरत बारोट को हराया है। शेख को 63,712 वोट मिले, जबकि भरत बागोट को 57,525 वोट मिले हैं। 

2. वानकानेर : इस सीट से भी कांग्रेस के पीरजादा मोहम्मद जावेद अब्दुल मुतालिब ने चुनाव जीता है। उन्हें 72,588 वोट मिल हैं। वहीं बीजेपी के जितेंद्र कांतिलाल कोमानी को 71,227 वोट मिले और वो 1,361 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए।

3. डासडा : इस सीट से सोलंकी नौशादजी बालाजीभाई ने जीत दर्ज की है। ये भी कांग्रेस की टिकट पर ही खड़े हुए थे। उन्हें 74,009 वोट मिले हैं, जबकि इस सीट से बीजेपी को रामलाल ईश्वरलाल वोरा को 70,281 वोट हासिल हुए हैं। 

4. जमालपुर खाड़िया : कांग्रेस उम्मीदवार इमरान युसुफ भाई ने इस सीट पर जीत हासिल की है। उन्हें 75,346 वोट मिले हैं। जबकि इसी सीट से बीजेपी के अशोक भट्ट को 46,007 वोट मिले हैं। इमरान ने बीजेपी के अशोक को 29,339 वोटों से हराया है।

गुजरात विधानसभा में मुसलमानों का इतिहास

गुजरात में बहुत ही कम मुसलमान ऐसे हैं, जो विधानसभा पहुंचे हैं। गुजरात में 1990 में दो मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1995 में ये घटकर एक हो गए। वहीं 1998 में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या फिर बढ़ी और इस बार 5 मुसलमान विधानसभा पहुंचे। इसके बाद 2002 में 3 और 2007 में 5 मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे। पिछली बार यानी 2012 के चुनावों में सिर्फ दो मुस्लिम उम्मीदवार ही गुजरात विधानसभा पहुंचे थे।

Created On :   19 Dec 2017 8:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story