बिपिन रावत के दुखद निधन पर अमेरिका, रूस और इजराइल समेत अन्य देशों ने जताया दुख
- अमेरिका
- इजराइल समेत अन्य देशों ने भी संवेदना प्रकट की
- पाकिस्तान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर जताया दुख
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की बुधवार को निधन हो गया है। इस सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर रूस, अमेरिका और इजराइल ने कहा कि उन्होंने सच्चा दोस्त खो दिया है। इसके अलावा चीन व पाकिस्तान समेत और कई देशों ने रावत व अन्य सैन्य कर्मियों के निधन पर दुख जताया है।
अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया
आपको बता दें कि भारत के सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो जाने के बाद अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर रावत और दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने देश के पहले सीडीएस के रूप में भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया। वह अमेरिका सेना से साथ भारत के रक्षा सहयोग के एक बड़े विस्तार की देखरेख करने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के एक मजबूत दोस्त और भागीदार थे।
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) December 8, 2021
रूस के राजदूत ने ट्वीट कर जताया संवेदना
आपको बता दें कि जनरल रावत की मौत से देश ही नहीं पूरा विश्व सदमे में है। रूस के राजदूत निकोले कुदाशेवे ने एक ट्वीट में रावत की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने अपने अपने महान देशभक्त और समर्पित हीरो को खो दिया है। दूसरे ट्वीट में कुदाशेव ने कहा रूस ने एक बहुत करीबी दोस्त खो दिया है, जिसने हमारी द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है। भारत के साथ मिलकर दुख व्यक्त करते हैं। अलविदा दोस्त, अलविदा कमांडर
इजराइल के रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया
इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने बिपिन रावत को इजराइली रक्षा बलों और इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठान का सच्चा साथी बताया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सीडीएस रावत ने दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया। गैंट्ज ने इजरायल के रक्षा प्रतिष्ठानों की ओर से संवेदना व्यक्त की और सीडीएस रावत और अन्य की मौत व्यक्तिगत दुख भी जताया है।
— בני גנץ - Benny Gantz (@gantzbe) December 8, 2021
पाकिस्तान की तरफ से व्यक्त किया गया दुख
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा कि संयुक्त चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और सेना प्रमुख कमर बाजवा ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी और अन्य लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा पाकिस्तान वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने भी दुर्घटना में रावत और अन्य की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
Created On :   8 Dec 2021 5:56 PM GMT