अब गुजरात तट से नहीं टकराएगा चक्रवात, लेकिन नहीं टला 'वायु' का खतरा
- तटीय इलाकों के तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
- तेज हवाओं के साथ समुंदर का विराट रूप देखने को भी मिल सकता है
- मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में अगले 24 घंटे बेहद अहम हो सकते हैं
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। चक्रवाती तूफान के रातभर में रास्ता बदल लेने की खबर से गुजरात वासियों के लिए कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘वायु’ के रास्ता बदल लेने के बाद इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है। हालांकि गुजरात पर अभी भी चक्रवात वायु का खतरा टला नहीं है। यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा। इसके मार्ग में हल्का बदलाव आया है। लेकिन, इसका प्रभाव वहां होगा, तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने और तेज हवा चलने की संभावना भी जताई है।
13 Jun: Thunderstorm accompanied by lighting gusty winds (40-50 kmph) at isolated places very likely over West MP,Bihar, Jh"khand, Utt"khand, Gangetic W.Bengal, Odisha, Gujarat; with dust storm gusty winds (40-50 Kmph) at isolated places very likely over Rajasthan.
— NDMA India (@ndmaindia) June 13, 2019
IMD pic.twitter.com/AGiR6XuBMc
तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश
मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में अगले 24 घंटे बेहद अहम हो सकते हैं। इस दौरान तटवर्ती जिलों में हवाओं की रफ्तार काफी तेज होगी और बहुत देर तक चलेगी। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश भी होगी। फिलहाल गुजरात के तटीय क्षेत्र में अभी तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। इस बीच समुंदर का विराट रूप देखने को भी मिल रहा है। जहां लहरें काफी ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं।
विमान और ट्रेन सेवाएं प्रभावित
वायु तूफान के खतरों को भांपते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
#WATCH Gujarat: The sea at Jaleshwar in Veraval turns turbulent. #CycloneVayu is very likely to cross Gujarat coast between Porbandar and Mahuva as a very severe cyclonic storm, today. More than 2.75 Lakh people in the state have been evacuated. pic.twitter.com/vmVI6Z8ci5
— ANI (@ANI) June 13, 2019
चक्रवात वायु के खतरे को देखते हुए पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद और कांडला एयरपोर्ट पर सेवाओं को बंद कर दिए गए हैं। इसकी वजह से 400 विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। मौसम की स्थिति को देखने के बाद फिर से सेवाओं को शुरू किया जाएगा।
AAI: In order to minimize damage to the airport infrastructure avoid inconvenience to passengers, we"ve decided to suspend flight operations at airports in Porbandar, Diu, Bhavnagar, Keshod Kandla from today midnight till tomorrow midnight. #CycloneVayu pic.twitter.com/ov7cZEyifg
— ANI (@ANI) June 12, 2019
वहीं पश्चिम मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्य कर दिया। पश्चिम रेलवे ने चक्रवात वायु से होने वाली संभावित आपदा को देखते हुए मुख्यमार्ग की 70 रेलगाड़ियों को पूरी तरह निरस्त और ऐसी ही 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त करते हुए गंतव्य से पहले ही रोक दिया है।
Western Railway: Western Railway has decided to cancel 7 more trains short terminate with partial cancellation another 5 trains, as a precautionary measure in the cyclone prone areas over Western Railway. Total 110 trains of Western Railway have been affected. #CycloneVayu pic.twitter.com/1GE4YSiD3o
— ANI (@ANI) June 12, 2019
राज्य और केंद्र सरकार की नजर
बता दें कि इस तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की तरफ से भी इस पर नजरें बनी हुई हैं। चक्रवात वायु के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कई तरह की व्यवस्था की हुई हैं। प्रशासन ने खाने के पैकेट भी तैयार किए हुए हैं, जिसे जरुरतमंदों को दिया जा सके। किसी भी अनहोनी का सामना करने के लिए NDRF की 52, SDRF की 9, SRP की 14 कंपनियां तैनात हैं। गुजरात के तटीय इलाकों में अभी भी अलर्ट जारी है।
Gujarat: Food packets being prepared by various groups in Rajkot, in the light of #CycloneVayu . The food packets will be dispatched to the cyclone affected areas of the state, as per the instructions by the govt officials. pic.twitter.com/c57aWFlIq5
— ANI (@ANI) June 13, 2019
हेल्पलाइन नंबर
चक्रवाती तूफान वायु के दौरान लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। एनडीआरएफ का हेल्पलाइन नंबर- 91-9711077372 है। वहीं चक्रवात वायु प्रभावित जिलों के हेल्पलाइन भी जाी किए गए हैं। इनमें जामनगर कंट्रोल रूम नंबर: 0288-2553404द्वारका कंट्रोल रूम नंबर: 02833-232125पोरबंदर कंट्रोल रूम नंबर: 0286-2220800दाहोद कंट्रोल रूम नंबर: 02673-239277नवसारी कंट्रोल रूम नंबरः 02637-259401पंचमहल कंट्रोल रूम नंबर: +912672242536छोटा उदयपुर कंट्रोल रूम नंबर: +912669233021कच्छ कंट्रोल रूम नंबर: 02832-250080राजकोट कंट्रोल रूम नंबर: 0281-2471573अरावली कंट्रोल रूम नंबर: +912774250221
Created On :   13 Jun 2019 9:03 AM GMT