COVID-19 India: देश में 24 घंटे में 1383 नए मामले, अब तक 19,984 लोग हुए संक्रमित, 640 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 19 हजार से ज्यादा हो गई है। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है और 1383 नए मामले आए हैं। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है। इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है।
50 deaths and 1383 new cases reported in last 24 hours as India"s total number of positive cases stands at 19,984 (including 3870 cured/discharged/migrated and 640 deaths) https://t.co/ZdpSUTPk24
— ANI (@ANI) April 22, 2020
COVID-19: अमेरिका में 24 घंटे में 2700 से ज्यादा की मौत, अब तक 8 लाख से अधिक मरीज मिले
मध्यप्रदेश में आंकड़ा तेजी से बढ़ा
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी रिपोर्ट के हवाले से बुधवार सुबह तक यहां पर 1552 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गए हैं जिनमें से 148 को अस्पताल से छुट्टी दे दी जा चुकी है जबकि 76 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले में अव्वल बना हुआ है। यहां अब तक 5218 लोग वायरस से पीड़ित बताये गए हैं। 722 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 251 की मौत हुई है।
अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ एक मामला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अंडमान निकोबार में 16 लोग अब तक कोरोना संक्रमित है, जिनमें से 11 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। उधर आंध्र प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 757 पहुंच गई है, जिनमें से 96 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 22 की मौत हो गई है। अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ एक मामला सामने आया है, जबकि असम में 35 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं। इनमें से 19 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मौत हो गई है।
बिहार में बढ़ा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा
बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 126 पहुंच गई है । 42 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां दो की मौत हो गई है। चंडीगढ़ में 27 मामले सामने आए। इनमें से 14 को डिस्चार्ज किया चुका है। छत्तीसगढ़ 36 मामले सामने आए 26 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
गोवा अभी भी देश का कोरोना फ्री स्टेट
राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2156 लोग राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 611 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है। गोवा अभी भी देश का कोरोना फ्री स्टेट बना हुआ है । जहां 7 मामले सामने आए थे लेकिन सातों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
हरियाणा में मामले 254 तक पहुंचे
गुजरात में भी कोरोना तेजी से बढ़ा है। अब तक 2178 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें 139 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है यहां 90 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में यह मामला 254 तक पहुंचा है। 127 की छुट्टी हो चुकी है, जबकि तीन की मौत हुई है। हिमाचल में कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या 40 हो गई है। 16 को डिस्चार्ज किया गया। एक की मौत हुई है। जम्मू में आंकड़ा 380 पहुंच चुका है। 81 को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 5 की मौत हो गई है । झारखंड में पीड़ित लोगों की संख्या 45 बनी हुई है, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है।
केरल में 427 मामले
कर्नाटक में 418 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए है, जिनमें से 129 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। 17 की मौत हुई है। केरल में 427 मामले सामने आए हैं। 307 को छुट्टी दे दी गई। यहां तीन की मौत हुई है। लद्दाख में 18 मामले सामने आए, 14 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।मणिपुर में सिर्फ दो, मेघालय में 12, मिजोरम में एक और उड़ीसा में सिर्फ 79 मामले सामने आए हैं। यहां 24 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मौत दर्ज की गई है।
तेलंगाना में कोरोना के मामले 900 पार
पुडुचेरी में सिर्फ 7 मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन को डिस्चार्ज किया जा चुका है। पंजाब में 245 कोरना संक्रमित लोग बताए गए हैं उन 39 को डिस्चार्ज किया गया। 16 की मौत हो गई है। राजस्थान में यह आंकड़ा अब तक 1659 पहुंच गया है, जिनमें से 230 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अकेले राजस्थान में 25 की मौत हो गई है। तमिलनाडु में 1596 लोग वायरस से पीड़ित हैं। 635 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 18 की मौत हो गई है। तेलंगाना में आंकड़ा 928 पहुंच गया है। 194 को डिस्चार्ज किया गया। यहां 23 की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में अब तक 1294 लोग कोराना पीड़ित
उधर त्रिपुरा में सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 46 मामले सामने आए 19 को डिस्चार्ज किया चुका है। उत्तर प्रदेश में अब तक 1294 लोग कोराना वायरस से पीड़ित बताए गए हैं जिनमें से 140 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है । यहां 20 लोगों की मौत हुई है । पश्चिम बंगाल में बुधबार सुबह तक 423 मामले सामने आये हैं। 73 को डिस्चार्ज किया चुका है। 15 की मौत हुई है।
Created On :   22 April 2020 9:12 AM IST