वित्त मंत्रालय: 20 प्रतिशत पेंशन कटौती की खबर गलत, नहीं है ऐसी कोई योजना

No proposal to cut pension: Central government
वित्त मंत्रालय: 20 प्रतिशत पेंशन कटौती की खबर गलत, नहीं है ऐसी कोई योजना
वित्त मंत्रालय: 20 प्रतिशत पेंशन कटौती की खबर गलत, नहीं है ऐसी कोई योजना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के पेंशनों में 20 प्रतिशत की कटौती की खबरों को खारिज करते हुए वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वेतन और पेंशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ऐसी खबरे हैं कि केंद्र सरकार के पेंशनों में 20 प्रतिशत की कटौती की योजना बनाई जा रही है। यह खबर गलत है। पेंशन वितरण में कोई कटौती नहीं होगी।

मंत्रालय ने कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि सरकार के कैश मैनेजमेंट दिशानिर्देशों से वेतन और पेंशनों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मंत्रालय के ट्वीट को शेयर किया। इससे पहले दिन में, कुछ सोशल मीडिया यूजरों ने पेंशन में कटौती के संबंध में रिपोर्ट को ट्वीट करना शुरू कर दिया था। निर्मला ने मंत्रालय के ट्वीट पर कहा, स्पष्टीकरण देने के लिए धन्यवाद। पेंशनों में कोई कटौती नहीं होगी।

कोविड-19: केजरीवाल बोले- दिल्ली के सभी 11 जिले हॉटस्पॉट, लॉकडाउन में नहीं मिलेगी छूट

 

Created On :   19 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story