पुडुचेरी में 24 अक्टूबर से कोविड से नहीं हुई किसी की मौत
डिजिटल डेस्क, पुडुचेरी। पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में 24 अक्टूबर के बाद से कोविड-19 से संबंधित मौत की सूचना नहीं है। हालांकि, यूटी ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे 45 नए मामले दर्ज किए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 52 रहा। टेस्ट सकारात्मकता दर (टीपीआर) 1.5 प्रतिशत रहा। केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 446 है और इनमें से 362 लोग होम आइसोलेशन में हैं। पुडुचेरी मुख्यालय ने सबसे अधिक 28 नए मामले दर्ज किए। माहे क्षेत्र में 9 मामले, कराईकल 7 और यनम में पिछले चौबीस घंटों में एक ताजा मामला दर्ज किया गया। मुख्यालय में सबसे अधिक सक्रिय मामले 275 हैं, इसके बाद कराईकल (93), माहे (72) और यनम (6) हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक 19.1 लाख स्वाब सैंपल का टेस्ट किया गया है और इनमें से 16.14 लाख का टेस्ट नेगेटिव है। विभाग ने कहा कि 11.2 लाख कोविड -19 टीके लगाए गए, जिनमें से एक खुराक 7.25 लाख लोगों को जबकि दूसरी खुराक 3.98 लाख लोगों को दी गई है।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Oct 2021 7:00 PM IST