उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण का बॉलीवु़ड कनेक्शन, कई फिल्मों का सेट बना चुके देसाई ने बनाया स्टेज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में आज(गुरुवार) एक नया इतिहास बनने जा रहा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जिस स्टेज पर उद्धव ठाकरे शपथ लेंगे, वह काफी खास होगा। इसे उस अंदाज में बनाया गया है जिस अंदाज में छत्रपति शिवाजी महाराज ने शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह के भव्य स्टेज का जिम्मा नितिन देसाई को मिला है। देसाई बॉलीवुड की कई फिल्मों में सेट डिजाइन कर चुके हैं। जिनमें जोधा अकबर, हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास जैसी फिल्म शामिल है।
बता दें नितिन देसाई कई सुपरहिट फिल्मों का सेट डिजाइन कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा नितिन ने वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल 2016 दिल्ली का भी सेट डिजाइन किया था। करीब 20 के करियर में नितिन ने विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और आशुतोष गोवारिकर के साथ काम किया है।
नितिन देसाई ने बताया कि शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के आराध्य देव है। ये शपथ ग्रहण शिवाजी महाराज के शिवतीर्थ के आयोजन की तरह हो रहा है। मंच में उसी तरह भव्यता दी जाएगी, जिससे महाराज के समय का फील आ सके। उन्होंने कहा, "स्टेज पर राज्य के किले और ऐतिहासिक गढ़ को दर्शाया जाएगा।"
देसाई ने कहा कि स्टेज पर शिवाजी महाराज के हर किले की झलक देखने को मिलेगी, क्योंकि छत्रपति शिवाजी के हर किले में कोई खास बात थी। उन्होंने कहा, स्टेज के ठीक सामने एक शिव मुद्रा रखी गई है, जो शिवाजी महाराज के वक्त से ऐतिहासिक है।
Created On :   28 Nov 2019 3:04 PM IST