दिल्ली में कल से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल ने किया ऐलान

Night curfew will be implemented in Delhi from tomorrow, Kejriwal announced
दिल्ली में कल से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल ने किया ऐलान
ओमिक्रॉन की दहशत दिल्ली में कल से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल ने किया ऐलान
हाईलाइट
  • कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से मचा हड़कंप
  • दिल्ली में भी लागू होगा नाइट कर्फ्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना व उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरील ने कल यानी सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है। यह नियम रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि देश की राजधानी में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिसको मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार को यह फैसला लिया गया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के चलते नए साल के जश्न पर भी असर पड़ने की संभावना है। नए साल के उपलक्ष्य में देर रात तक होने वाली जश्न पार्टी पर असर पड़ सकता है।

कोरोना के इतने नए मामले सामने आए हैं

आपको बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 290 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है। इस दौरान संक्रमण की दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई है और मृतक संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है। वहीं राजधानी में 1103 मरीज का इलाज चल रहा है जबकि 583 होम आइसोलेशन में हैं। वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के खतरे के बीच पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। 

ओमिक्रॉन के 79 मामले हैं

आपको बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 79 मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि लोकनायक हॉस्पिटल के अलावा निजी हॉस्पिटल में ओमिक्रॉन के मरीज उपचार के लिए भर्ती हैं। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अबतक अस्पताल में 51 ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है, जिसमें से 40 ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। दो-तीन मरीजों में बुखार और दस्त के लक्षण जरूर मिले थे, बाकी किसी मरीज में कोई लक्षण सामने नहीं आया। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में सभी की उम्र 60 वर्ष से कम थी। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। एक बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।


 

Created On :   26 Dec 2021 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story