एनआईए ने लोकल पुलिस की मदद से कश्मीर घाटी में कई जगहों पर की तलाशी
- एनआईए ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से बुधवार को कश्मीर घाटी में तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) द्वारा युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, आतंकवाद के प्रति प्रेरित करने और भर्ती करने के मामले में कश्मीर घाटी में तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामला लश्कर या द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) कमांडरों द्वारा केंद्र शासित प्रदेश और देश के बाकी हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, प्रेरित करने और भर्ती करने से संबंधित है। इन कमांडरों में सज्जाद गुल, सलीम रहमानी उर्फ अबू साद और सैफुल्ला साजिद जट्ट शामिल हैं।
एनआईए ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   16 Feb 2022 6:30 PM IST