आतंकी फंडिंग के खिलाफ फिर एक्टिव हुई एनआईए, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में ताबड़तोड़ दबिश, आतंक का कमर तोड़ने का है फुल-प्रूफ प्लान

NIA again active against terrorist funding
आतंकी फंडिंग के खिलाफ फिर एक्टिव हुई एनआईए, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में ताबड़तोड़ दबिश, आतंक का कमर तोड़ने का है फुल-प्रूफ प्लान
आतंक पर प्रहार आतंकी फंडिंग के खिलाफ फिर एक्टिव हुई एनआईए, जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में ताबड़तोड़ दबिश, आतंक का कमर तोड़ने का है फुल-प्रूफ प्लान
हाईलाइट
  • छापे में एनआईए को मिला था डिजिटल डिवाइस

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में दबिश दी है। जिनमें श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित कई इलाके शामिल हैं। खबरों की मानें तो, ये छापेमारी आतंकी फंडिंग और आतंकवादी गतिविधियों के मामले से संबंधित है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कार्रवाई जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के घरों पर भी की जा रही है। दरअसल, घाटी में एनआईए की टीम को हमेशा से आतंक के खिलाफ सख्त रूख में देखा गया है। इसी कड़ी में एक बार फिर एजेंसी ने अपना कड़ा रूख दिखाया है और लगातार आतंक से जुड़े लोगों के घरों में दबिश दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए की टीम ने शोपियां जिले के वाची एरिया में भी रेड की है। इसके साथ ही पुलवामा के नेहमा, लिट्टर और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में भी अपनी दबिश दी है। जबकि आतंकियों का कभी गढ़ कहा जाने वाला अनंतनाग के अचवल में भी एनआईए की टीम ने धावा बोला है। ताकि आतंक से जुड़े हर तार को सिरे से काट कर घाटी में शांति बहाल की जा सके। अलगाववादी सोच रखने वाली  आसिया अंद्राबीके के घर भी सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची थी। जहां पर एंजेंसी ने पूरे घर की तलाशी ली। बता दें कि, आसिया पहले से ही जेल में बंद है और उस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे है।

छापे में एनआईए को मिला था डिजिटल डिवाइस

बीते दिन यानी 13 मार्च को आईएसआईएस केरल मॉड्यूल मामले में एजेंसी ने श्रीनगर में रेड की थी। जिसमें अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण डिवाइस हाथ लगे थे। एनआईए के मुताबिक, दबिश के दौरान एनआईए अधिकारियों को डिजिटल डिवाइस मिले थे , जिसे तुरंत सुरक्षा एजेंसी ने अपने अंदर ले लिया था। बता दें कि, ये डिवाइस श्रीनगर के करफली मोहल्ला में एक उज़ैर अजहर भट के घर छापे मारी के दौरान मिला था। भट पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक है। 

Created On :   14 March 2023 10:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story