पिछले 24 घंटे में कोविड के 8 हजार 867 नए मामले दर्ज, 67 लोगों ने गंवाई जान
By - Bhaskar Hindi |16 Oct 2021 4:46 AM IST
केरल में कोरोना पिछले 24 घंटे में कोविड के 8 हजार 867 नए मामले दर्ज, 67 लोगों ने गंवाई जान
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना के रोजाना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में टेस्ट किए गए 79,554 नमूनों में से शुक्रवार को 8,867 लोग संक्रमित पाये गए और टेस्ट पॉजिटिविटी दर 11.14 प्रतिशत रही। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यह जानकारी दी।
गुरुवार को 9,246 लोग पॉजिटिव निकले थे और टीपीआर 12.31 फीसदी था। विजयन के बयान में यह भी बताया गया है कि 9,872 लोग निगेटिव पाये गये, जबकि कुल सक्रिय मामले 94,756 हैं, जिनमें से 9.8 प्रतिशत अस्पतालों में मरीज हैं। 67 नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,734 हो गई है।
टीकाकरण के मोर्चे पर, 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के 93.7 प्रतिशत (2.50 करोड़) ने अपनी पहली खुराक ली है, जबकि 44.9 प्रतिशत (1.20 करोड़) ने दोनों खुराक ली है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Oct 2021 10:00 PM IST
Next Story