स्वर्ण मंदिर के बाहर तंबाकू खा रहे शख्स पर निहंगों का हमला! पीट पीट कर किया अधमरा, फिर सड़क किनारे ही छोड़ दिया, इलाज के अभाव में गई युवक की जान, वीडियो देख कांप जाएगा दिल

Near Golden Temple, a person suffered heavy consumption of tobacco, Nihangs committed ruthless murder, video went viral
स्वर्ण मंदिर के बाहर तंबाकू खा रहे शख्स पर निहंगों का हमला! पीट पीट कर किया अधमरा, फिर सड़क किनारे ही छोड़ दिया, इलाज के अभाव में गई युवक की जान, वीडियो देख कांप जाएगा दिल
तंबाकू खाने की जानलेवा सजा स्वर्ण मंदिर के बाहर तंबाकू खा रहे शख्स पर निहंगों का हमला! पीट पीट कर किया अधमरा, फिर सड़क किनारे ही छोड़ दिया, इलाज के अभाव में गई युवक की जान, वीडियो देख कांप जाएगा दिल
हाईलाइट
  • पीड़ित का शव रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा जिसे सुबह पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से अपने कब्जे में लिया

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स को बस इसलिए जान से मार दिया गया क्योंकि वो स्वर्ण मंदिर के पास तंबाकू खा रहा था। दरअसल, 8 सितंबर की सुबह दो निहंगों और एक वेटर ने स्वर्ण मंदिर के पास तंबाकू को सेवन कर रहे एक शख्स को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात मंदिर से केवल 800 मीटर दूर महाना सिंह रोड पर एक होटल के समीप हुई।  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जिस जगह यह घटना हुई वहां शराब पीने या तंबाकू का सेवन करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। होटल के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में रात करीब 1 बजे निहंगों को मारे गए शख्स के साथ बहसबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इसके कुछ समय बाद ही दोनों को शख्स पर चाकू से हमला करते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है। वीडियो में वेटर भी नजर आ रहा है।  

वेटर हुआ गिरफ्तार

हत्या करने वाले तीन लोगों में से एक वेटर रमनदीप को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, वेटर की नौकरी करने वाला रमनदीप अमृतसर के खालसा कॉलेज का रहने वाला है। वारदात वाले वीडियो में नजर आने के कारण पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर के मुताबिक,  "गिरफ्तार आरोपी के मुताबिक, पीड़ित नशे में था और तंबाकू उत्पादों का सेवन कर रहा था। उसे देख निहंगों ने स्वर्ण मंदिर के पास होने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, उनके दावों की पुष्टि होनी बाकी है।"

गिरफ्तार रमनदीप ने किया निहंगों को न जानने का दावा

उधर, एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार हुए वेटर ने दोनों निहंगों को न जानने का दावा किया है। साथ ही कहा जा रहा है कि हमले के बाद भी पीड़ित को हिलते डुलते देखा गया था। इसका मतलब यह हुआ कि पीड़ित की जान हमले के तुरंत बाद नहीं गई बल्कि तुरंत इलाज न मिलने की वजह से धीरे-धीरे गई। पीड़ित का शव रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा जिसे सुबह पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से अपने कब्जे में लिया। पीड़ित के परिवार के मुताबिक, 7 सितंबर की शाम वो घर से बाहर निकला था।

Created On :   8 Sept 2022 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story