एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा- कंगना रनौत ने किया ड्रग का सेवन, वापस लिया जाए पद्मश्री पुरस्कार
- बयान देने से पहले कंगना ने मलाणा क्रीम ले रखी थी- नवाब मलिक
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कंगना रनौत अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में अभिनेत्री को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया था, जिसके बाद कंगना का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना ने कहा कि," देश को 1947 में आजादी भीख में मिली थी और हमे असली आजादी साल 2014 में मिली।"अभिनेत्री के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि, वो पीएम मोदी की सरकार के पक्ष में ये सब बोल रही है। हालांकि, उनके इस बयान से सियासत गर्म हो गई है और राजनीति ने जोर पकड़ लिया है।
Mumbai | We strongly condemn actress Kangana Ranaut"s statement (India got freedom in 2014). She insulted freedom fighters. Centre must take back the Padma Shri from Kangana arrest her: Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/xTy2VPFohk
— ANI (@ANI) November 12, 2021
महाराष्ट्र के एनसीपी नेता ने कंगना को अपने निशाने पर ले लिया है और कहा कि, "ऐसा लगता है कि बयान देने से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ने मलाणा क्रीम (ड्रग्स की एक खास किस्म, जो विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में उगती है) ली थी। ऐसी बयानबाजी को देखते हुए एक्ट्रेस से पद्मश्री वापस लिया जाए और उनके खिलाफ केस दर्ज हो।" बता दें कि, नवाब मलिक आर्यन ड्रग्स केस से लेकर अब तक लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए है।
आम आदमी पार्टी ने किया विरोध
कंगना के इस बयान से ज्यादातर लोगों को ठेस पहुंची है। नवाब मलिक के अलावा आम आदमी पार्टी ने अभिनेत्री के खिलाफ मुंबई पुलिस में आवेदन दाखिल कर "राजद्रोह पूर्ण और भड़काऊ" बयान देने का मामला दर्ज करने की गुजारिश की है।
वरुण गांधी ने किया विरोध
वहीं भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने भी कंगना पर तीखा प्रहार किया और कहा कि,"कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी महात्मा गांधी के हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। आपकी इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?
Submitted an application to @MumbaiPolice requesting action on Kangana Ranaut for her seditious and inflammatory statements on @TimesNow, under sections 504, 505 and 124A.
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) November 11, 2021
Hope to see some action @CPMumbaiPolice @DGPMaharashtra pic.twitter.com/9WxFXJFnEn
Created On :   12 Nov 2021 2:20 PM IST