नवनीत सहगल को दी गई उप्र सूचना विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी
By - Bhaskar Hindi |2 Oct 2020 3:30 AM IST
नवनीत सहगल को दी गई उप्र सूचना विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी
हाईलाइट
- नवनीत सहगल को दी गई उप्र सूचना विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी
लखनऊ, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात को राज्य के ब्यूरोक्रेसी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार ले लिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल को सूचना विभाग का प्रभार दिया गया है।
सूत्रों ने कहा कि यह फेरबदल हाथरस की घटना के दौरान मीडिया प्रबंधन खराब होने के कारण हुआ।
वहीं संजय प्रसाद को सूचना विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
नवनीत सहगल और संजय प्रसाद दोनों ही पहले सूचना विभाग में सेवा दे चुके हैं।
इस बीच अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सिंह से समाज कल्याण की जिम्मेदारी लेकर बाबू लाल मीणा को इसका प्रमुख सचिव बना दिया गया है।
एमएनएस
Created On :   2 Oct 2020 9:00 AM IST
Tags
Next Story