नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने पवन बंसल से की पूछताछ

National Herald case: ED questions Pawan Bansal
नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने पवन बंसल से की पूछताछ
नई दिल्ली नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने पवन बंसल से की पूछताछ
हाईलाइट
  • यंग इंडियन के पास नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर का मालिकाना हक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे पवन कुमार बंसल मंगलवार को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे जहां यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए उनका बयान दर्ज होना है। यंग इंडियन के पास नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर का मालिकाना हक है।

वह सुबह करीब 11 बजे दिल्ली में ईडी मुख्यालय पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक टीम उनका बयान दर्ज करेगी। सूत्रों ने कहा, यह एक दिन की पूछताछ हो सकती है।

ईडी मुख्यालय के अंदर जाते समय बंसल ने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्हें मंगलवार को जांच में शामिल होने के लिए तलब किया गया था। ईडी ने अभी इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। ईडी के अधिकारी ने सोमवार को कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   12 April 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story