नैनीताल के नीम करौली धाम में बनेगा म्यूजियम
डिजिटल डेस्क, नैनीताल। नैनीताल की खूबसूरत वादियों में बसा कैंची धाम मंदिर को संजोने के लिए अब पहल की जा रही है। देश-विदेश में विख्यात कैंची मंदिर में बाबा नीब करौरी महाराज की स्मृतियां संजोने के लिए म्यूजियम बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग ने कैंची धाम मंदिर में पाकिर्ंग, रेस्टोरेंट के साथ ही म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। म्यूजियम में बाबा से जुड़ी स्मृतियों को विभिन्न माध्यमों से सहेजा जाएगा।
भवाली से नौ किलोमीटर दूर स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नीम करौली बाबा के करोड़ों भक्तों में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के अलावा एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स का नाम भी शामिल है। अब बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 163 वाहनों की पाकिर्ंग का प्रस्ताव शासन को भेजा है। उसी प्रस्ताव के तहत कैंची में अब एक म्यूजियम और रेस्टोरेंट का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है। शासन से जल्द इसकी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय ने बताया कि, कैंची धाम में पाकिर्ंग के साथ म्यूजियम और रेस्टोरेंट को भी प्रस्ताव में शामिल कर 5.50 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। म्यूजियम की देखरेख करने का जिम्मा कैंची मंदिर ट्रस्ट को दिया जाएगा। इस संबंध में प्रबंधन के लोगों के साथ बैठक हो चुकी है। कैंची धाम मंदिर के प्रबंधक विनोद जोशी ने कहा कि, पर्यटन विभाग ने म्यूजियम का प्रस्ताव शासन को भेजा है। म्यूजियम में बाबा से जुड़ी सभी चीजों की जानकारी के साथ-साथ उनके जीवन के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही बाबा की ओर से देशभर में स्थापित किए गए मंदिरों के इतिहास को भी यहां संजोया जाएगा। बाबा पर बने छोटे-छोटे वीडियो भी यहां पर दिखाई जा सकेंगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   8 Feb 2023 4:30 PM IST