फिल्म रिलीज होने के बाद से फिर एक्टिव हुईं यासीन मलिल की पत्नी मुशाल हुसैन, भारत के खिलाफ उगला जहर

Musal Hussain Malik again spewing venom against India after the release of The Kashmir Files
फिल्म रिलीज होने के बाद से फिर एक्टिव हुईं यासीन मलिल की पत्नी मुशाल हुसैन, भारत के खिलाफ उगला जहर
द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज होने के बाद से फिर एक्टिव हुईं यासीन मलिल की पत्नी मुशाल हुसैन, भारत के खिलाफ उगला जहर
हाईलाइट
  • यासीन मलिक ने साल 2012 में पाकिस्तान मूल की मुशाल से शादी की थी।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत के खिलाफ लगातार आग उगलने वाले पाकिस्‍तान की कठपुतली बने कुछ कश्मीरी नेताओं की फौज फिर से आग उगलने लगी है। इस बार देश के खिलाफ आग उगलने का कारण है द कश्मीर फाईल्स फिल्म। दरअसल द कश्मीर फाईल्स फिल्म कश्मीर के पंडितों के दर्द को बयां करती है। इस फिल्म में कश्मीर पंडितो के साथ हुए नरसंहार को दिखाया गया है जो आतंकियों द्वारा किया गया है। भारत के खिलाफ बोलने वाले कश्मीरी नेताओं की लिस्ट तो काफी लंबी है लेकिन आतंकी  यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने इस फिल्म के रिलीज होते ही फिर से भारत के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। यासीन मलिक ने साल 2012 में पाकिस्तान मूल की मुशाल से शादी की थी। जो हमेशा कि तरह एक बार फिर गीदड़ धमकी देते हुए एक वीडियो में सुनाई दे रही हैं कि कश्मीर को पाकिस्तान कभी नहीं छोड़ेगा। यही नहीं भारत को धमकी देते हुए यह भी कह रही है कि अगर इसे रोकने की कोशिश की गई तो खून की नदियां बहेंगी। 

 मुशाल हुसैन मलिक और यासीन मलिक उन लोगों में से माने जाते हैं जो केवल भारत विरोधी बातें बोलकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। बताया जाता है कि मुशाल हुसैन मलिक इन दिनों पाकिस्तान में हैं। जो कश्मीर की जनता को गुमराह करने और अराजकता फैलाने के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं। 

मुशाल हुसैन मलिक जो भारत के खिलाफ जहर उगल रही उसके पीछे का एक कारण यह भी है कि उसका पति यासीन मलिक टेरर फंडिंग के मामले में 2017 के बाद से जेल की हवा खा रहा है।  यासीन मलिक  जम्‍मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) का अध्यक्ष है। जम्‍मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट वही फ्रंट है जिसकी कश्मीर में हिंदुओं को भगाने और  उनकी निर्मम हत्या करने मुख्य भूमिका रही है। यासीन मलिक के ऊपर 1990 में चार भारतीय वायु सेना कर्मचारियों  की हत्या का आरोप भी है जिस केस का अभी ट्रायल चल रहा है। 

यासीन मलिका को बेगुनाह बताती हैं मुशाल 
आतंकी रह चुके यासीन मलिक को मिशाल बेगुनाह बताती रही हैं। मुशाल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नजर आती  है। यासीन की गैरमौजूदगी में उसका काम मुशाल ही देखती है। खुद को अलगाववादी नेता मानने वाली मुशाल हुसैन मलिक को कई मौकों पर पाकिस्तान की वकालत करते हुए देखा जा चुका है। 


 

Created On :   17 March 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story