मप्र : सिंधिया के नाम पर पुलिस को फोन करने वाला पूर्व जिलाध्यक्ष पकड़ा गया

MP: Former District President calling police in the name of Scindia caught
मप्र : सिंधिया के नाम पर पुलिस को फोन करने वाला पूर्व जिलाध्यक्ष पकड़ा गया
मप्र : सिंधिया के नाम पर पुलिस को फोन करने वाला पूर्व जिलाध्यक्ष पकड़ा गया
हाईलाइट
  • मप्र : सिंधिया के नाम पर पुलिस को फोन करने वाला पूर्व जिलाध्यक्ष पकड़ा गया

शिवपुरी, 6 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर पुलिस को फोन करने वाले सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोलारस क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओ,पी) अमरनाथ वर्मा को पिछले दिनों एक फोन आया, यह फोन सिंधिया के नाम से ग्वालियर के जयविलास पैलेस से किया जाना बताया गया और जमीन का एक मामला निपटाने की बात कही गई। एसडीओपी को जब मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने खोज की, फोन लगाने वाला युवक कूड़ा जागीर इलाके का धनंजय शर्मा निकला जो सेवादल कांग्रेस का पूर्व में जिलाध्यक्ष रह चुका है।

पुलिस ने आरोपी युवक धनंजय शर्मा सहित दो अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

कोलारस के थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को युवक धनंजय शर्मा ने अपने आपको जयविलास से फोन करना बताते हुए एक जमीन संबंधी मामला निपटाने में सहयोग की बात कही। मामला संदिग्ध लगने पर एसडीओपी ने पूरी बात पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को बताई।

एसपी ने जब इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसंपर्क कार्यालय और उनके अधीनस्थ स्टाफ से बात कर पड़ताल की तो सच सामने आया। जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया था, वह एक कारीगर का निकला, जिसका उपयोग धनंजय शर्मा ने किया था।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   6 Sept 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story