मोदी श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास, शिक्षा परिसर का उद्घाटन करेंगे
- प्रधानमंत्री जनसहायक ट्रस्ट के हीरामणि आरोग्यधाम का भूमिपूजन भी करेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (12 अप्रैल) को गुजरात के अदलज में श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास और शिक्षा परिसर का वर्चुअल तौर पर उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनसहायक ट्रस्ट के हीरामणि आरोग्यधाम का भूमिपूजन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि छात्रावास और शिक्षा परिसर में 600 छात्रों के रहने लिए 150 कमरों की सुविधा है।
अन्य सुविधाओं में जीपीएससी के लिए प्रशिक्षण केंद्र, यूपीएससी परीक्षा, ई-लाइब्रेरी, सम्मेलन कक्ष, खेल कक्ष का प्रावधान, टीवी कक्ष और छात्रों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं आदि शामिल हैं।
पीएमओ ने कहा, जनसहायक ट्रस्ट हीरामणि आरोग्य धाम का विकास करेगा। इसमें एक समय में 14 व्यक्तियों के डायलिसिस की सुविधा, 24 घंटे रक्त की आपूर्ति के साथ ब्लड बैंक, चौबीसों घंटे काम करने वाला मेडिकल स्टोर, आधुनिक पैथोलॉजी प्रयोगशाला और शीर्ष श्रेणी की स्वास्थ्य जांच के लिए नवीनतम उपकरण सहित सभी चिकित्सा सुविधाएं होंगी।
हीरामणि आरोग्य धाम आयुर्वेद, होम्योपैथी, एक्यूपंक्चर, योग चिकित्सा आदि के लिए उन्नत सुविधाओं वाला एक डे-केयर सेंटर होगा। यह प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, तकनीशियन प्रशिक्षण और डॉक्टर प्रशिक्षण की सुविधाओं की भी मेजबानी करेगा।
(आईएएनएस)
Created On :   11 April 2022 10:30 PM IST