कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मोदी सख्त, डोभाल से की हाई लेवल मीटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में बीते दिनों में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई है। बता दें की आतंकियों ने सात नागरिकों की हत्या कर डाली। जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश से लेकर नई दिल्ली तक हड़कंप मच गया। इन आतंकी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान की साजिश सामने आई है। इसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बीच हाई लेवल की बैठक हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और डोभाल के बीच कश्मीर और उसके बॉर्डर वाले इलाकों के मुद्दे पर हो रही है। आपको बता दें कि डोभाल इस पूरे समीकरण पर मोदी को जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका कि बैठक में क्या-क्या बात हुई। मालूम हो कि गृह मंत्रालय में भी आतंकियों के मुद्दे पर हाल ही में बैठक हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों के खात्मे कि लिए खाका तैयार किया जा रहा है।
सेना ने शुरू किया ऑल आउट अभियान
बता दें कि आतंकी वारदातों के बाद सेना ने घाटी में ऑल आउट अभियान को और तेज कर दिया है। महज 24 घंटों के भीतर ही सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में छह आतंकियों को ढे़र कर दिया है। इनमें से कुछ ऐसे आतंकी भी शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में आम नागरिकों की हत्या करने में भी शामिल रहे।
Created On :   14 Oct 2021 8:57 PM IST