झारखंड चुनाव: जनता से PM मोदी की अपील- 'मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें'
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को जारी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मतदाताओं से बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के पर्व को समृद्ध बनाएं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2019
Phase 1 of the Jharkhand elections is in progress. I urge those whose constituencies go to the polls today to vote in large numbers enrich the festival of democracy.
प्रथम चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में लातेहार, लोहरदगा, चतरा, गुमला, मनिका, पांकी और डाल्टनगंज नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। सभी सीटों पर भारी सुरक्षा के बीच अपराह्न् तीन बजे तक मतदान होंगे। पहले चरण में 13 सीटों पर 189 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों पर 37,83,055 मतदाता हैं। भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 28 उम्मीदवार हैं, जो पहले चरण में किसी सीट पर सबसे ज्यादा हैं।
Created On :   30 Nov 2019 12:00 PM IST