गौरक्षा को पहली प्राथमिकता बताकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा 

गौरक्षा को पहली प्राथमिकता बताकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा 
गौरक्षा को पहली प्राथमिकता बताकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक ने दिया इस्तीफा 
हाईलाइट
  • गौरक्षा को बताया प्राथमिकता
  • तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
  • तेलंगाना बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद । गौरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बताकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह लोध ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले राजा सिंह ने भाजपा पर गौरक्षा में सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा गौरक्षा के लिए सहयोग करे या ना करे मैं खुद गौरक्षा करूंगा और इस पर रोक लगवाउंगा। विधायक राजा ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण को अपना इस्तीफा भेज दिया है। 

 

 

 

बीजेपी विधायक टी राजा ने कहा, "मैं हिंदू धर्म से हूं और गौरक्षा मेरी प्राथमिकता है। रही बात राजनीति को तो वह बाद में आती है। गौरक्षा के लिए मैंने बीजेपी से इस्तीफा दिया है। मैंने यह मुद्दा विधानसभा में कई बार उठाया लेकिन पार्टी की ओर से मुझे किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं मिला।" उन्होंने कहा," गौरक्षा के समर्थन में मैं और मेरी टीम सड़कों पर उतरेगी और राज्य में चल रहे स्लॉटर हाउस को बंद कराएगी।" उन्होंने कहा, ""मेरे लिए राजनीति बाद में और हिंदू धर्म और गौरक्षा पहले आती है। मैंने बीजेपी से इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि मैंने विधानसभा में कई बार इस मुद्दे को उठाया लेकिन पार्टी से मुझे किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला।"" बीजेपी विधायक टी राजा सिंह लोध पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और विवादित बयान को लेकर कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने एक बयान में कहा था, ""गौरक्षा के लिए वे जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं। मेरा मकसद है कि एक भी गाय की हत्या नहीं हो."" उन्होंने कहा कि वे बीजेपी को किसी भी मुश्किल में नहीं डालना चाहते हैं इसलिए इस्तीफा देने का फैसला किया है। 
 

Created On :   13 Aug 2018 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story