होली के दिन जापानी युवती से दिल्ली में हुई बदसलूकी, जबरदस्ती पकड़ पकड़ कर युवकों ने लगाया रंग, वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जापानी दूतावास से मांगे डिटेल
- यहां तक कि युवकों ने युवती के सिर पर अंडा भी फोड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रंगों के त्योहार होली पर हर साल कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां लोग युवतियों और महिलाओं को जबरदस्ती रंग लगाकर उन्हें परेशान करते हैं। इस साल भी एक ऐसा ही मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक विदेशी युवती के साथ जबरदस्ती होली खेलते दिखाई दे रहे हैं। यहां तक कि युवकों ने युवती के सिर पर अंडा भी फोड़ दिया। युवती किसी तरह वहां से निकलती है तो एक युवक उसके मुंह के पास जाकर हैप्पी होली बोलता है। जिसके बाद परेशान युवती गुस्से में उस युवक को थप्पड़ जड़ देती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
— Ram Subramanian (@iramsubramanian) March 10, 2023
जापानी युवती के साथ खेली जबरदस्ती होली
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो में दिखाई दे रही युवती जापान की है, जिसे होली के दिन दिल्ली के कुछ युवकों ने जबरदस्ती रंग लगाकर परेशान किया। युवती ने युवकों द्वारा जबरदस्ती रंग लगाने और परेशान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की है। जबकि कई यूजर्स ने इस वीडियो को पुराना भी बताया है। इसलिए हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
स्वाति मालीवाल ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए कहा कि, दिल्ली महिला आयोग इस वीडियो की जांच करने के लिए और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करेगी। हालांकि, पीड़ित युवती ने इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जबकि वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने जापान दूतावास को लेटर लिखकर महिला की जानकारी मांगी है और मामले की जांच कर रही है।
Created On :   10 March 2023 8:00 PM IST