Metro rail service: 169 दिन बाद फिर से पटरी पर लौटी दिल्ली मेट्रो, देश के कई शहरों में भी शुरू की गई मेट्रो सर्विस

Metro rail service has been resume in many cities of the india including Delhi from today
Metro rail service: 169 दिन बाद फिर से पटरी पर लौटी दिल्ली मेट्रो, देश के कई शहरों में भी शुरू की गई मेट्रो सर्विस
Metro rail service: 169 दिन बाद फिर से पटरी पर लौटी दिल्ली मेट्रो, देश के कई शहरों में भी शुरू की गई मेट्रो सर्विस
हाईलाइट
  • दिल्ली में करीब 169 दिन बाद वापस पटरी पर आई मेट्रो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में आज (सोमवार) से मेट्रो रेल सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। कोरोना की वजह से करीब 169 दिनों बाद दिल्ली में आज (सोमवार) सुबह मेट्रो फिर पटरी पर आ गई है। हालांकि अभी केवल 49 किलोमीटर की येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) तक इसका संचालन किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो आज सुबह 7 बजे हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए रवाना हुई। 

 

 

चार-चार घंटे की दो शिफ्ट में चलेगी मेट्रो
येलो रूट पर मेट्रो सुबह चार घंटे, यानी 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक और शाम को चार घंटे, यानी 4:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक मेट्रो चलेगी। धीरे-धीरे अन्य मेट्रो लाइनें भी शुरू की जाएंगी और 12 सितंबर से सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक चलनी शुरू हो जाएंगी। बता दें कि येलो लाइन रूट पर 37 स्टेशन हैं, जिसमें 20 अंडरग्राउंड है, जबकि 17 एलवेटिड यानी की ऊंचाई पर है। 

मेट्रो स्टेशन पर सुव्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए केवल एक या दो एंट्री और एग्जिट गेट ही खोले गए हैं। मेट्रो में यात्रा को लेकर डीएमआरसी ने गाइडलाइन जारी की है। बेवजह मेट्रो में यात्रा ना करें। इसके अलावा यात्रा करते हुए आपस में बात नहीं करने को भी कहा गया है। सभी यात्रियों को 15-30 मिनट तक का एक्स्ट्रा टाइम लेकर यात्रा करने को कहा गया है।जिससे वो अपने गंतव्य स्थलों पर समय से पहुंच सकें।

इन बातों का रखना होगा ध्यान 
मेट्रो ट्रेन में यात्रा के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और दूरी का भी पूरा ख्याल रखना होगा। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को सलाह दी है कि कम से कम सामान के साथ यात्रा करें। सुरक्षा की दृष्टि से 30 मिलीलीटर से ज्यादा सैनिटाइजर की इजाजत नहीं होगी। सभी यात्रियों से अपने मोबाइल सेट पर "आरोग्य सेतु" ऐप डाउनलोड कर रखने को कहा गया है।यात्रियों को स्मार्ट कार्ड लेकर यात्रा करने को कहा गया है। स्टेशन पर टोकन उपलब्ध नहीं होंगे। किसी भी तरह का कैश ट्रांसेक्शन अलाउड नहीं होगा। 

 

बेंगलुरु में भी पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवा शुरू की गई

 

लखनऊ में भी मेट्रो सेवा आज से शुरू हो गई

 

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने भी एक्वा लाइन पर मेट्रो सेवा बाहल कर दी

 

 

 

 

Created On :   7 Sept 2020 8:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story