ननकाना साहिब हिंसा: बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर वार, पूछा- अब कहां भाग गए सिद्धू?

Meenakshi Lekhi after attack on Nankana Sahib: Dont know where Sidhu paaji has fled
ननकाना साहिब हिंसा: बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर वार, पूछा- अब कहां भाग गए सिद्धू?
ननकाना साहिब हिंसा: बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर वार, पूछा- अब कहां भाग गए सिद्धू?
हाईलाइट
  • ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई हिंसा मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है
  • बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस से पूछा- अब कहां भाग गए सिद्धू?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई हिंसा मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, "मैंने अभी तक कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर कुछ भी नहीं सुना है। मैं नहीं जानती की नवजोत सिंह सिद्धू कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह ISI प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए।"

 

 

बता दें कि पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब में भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को पथराव कर दिया था। यही नहीं ननकाना साहिब गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए। इस कारण पहली बार भजन-कीर्तन रद्द करना पड़ा। इस दौरान काफी संख्या में सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंस गए थे। भारत ने गुरुद्वारे पर पथराव पर कड़ी निंदा की थी। 

Created On :   4 Jan 2020 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story