BJP-RSS को पिछड़ों का ख्याल नहीं, केवल वोट के लिए बाबा साहेब आंबेडकर का इस्तेमाल: मायावती
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भीमराव आंबेडकर के नाम में "रामजी" लगाने के सरकार के फैसले को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बाबा साहेब का इस्तेमाल केवल वोट लेने के लिए करती है, उसका दलितों, पिछड़ों पर कोई धयान नहीं है। मायावती ने कहा, बाबा साहेब के नाम में "रामजी" लगाना भी इसी का हिस्सा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरएसएस पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "बीजेपी और आरएसएस पिछड़ी जातियों और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में ख्याल नहीं करते। उन्हें वोट बैंक की चिंता है और इसलिए सारा जोर सिर्फ नाम बदलने पर दिया जा रहा है।" यह पहली बार नहीं है जब मायावती ने दलित-पिछड़ों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा हो, इससे पहले भी मायावती ने कहा था कि डॉ. आंबेडकर दलितों की चिंता करते थे जबकि बीजेपी उनके नाम पर नाटक करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सस्ती लोकप्रियता के लिए नाम में बदलाव किया जा रहा है बीजेपी यह सब चुनावों में फायदा लेने के लिए नाटक कर रही है। बता दें कि रामजी बाबा साहेब के पिता का नाम था जिसे उनके नाम में जोड़ने का फैसला यूपी सरकार ने किया है।
Created On :   31 March 2018 5:20 PM IST