मथुरा: हरियाली तीज के मौके पर हेमा मालिनी ने राधा रमण मंदिर में किया नृत्य 

Mathura: Hema Malini performed at Sri Radha Raman Temple in Vrindavan, Watch Video
मथुरा: हरियाली तीज के मौके पर हेमा मालिनी ने राधा रमण मंदिर में किया नृत्य 
मथुरा: हरियाली तीज के मौके पर हेमा मालिनी ने राधा रमण मंदिर में किया नृत्य 
हाईलाइट
  • झूलन उत्सव के लिए श्री राधा रमण मंदिर में शानदार प्रदर्शन से सभी को किया मंत्रमुग्ध 
  • हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर हेमा मालिनी ने वृंदावन के मंदिर में किया नृत्य

डिजिटल डेस्क, मथुरा। बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर वृंदावन के एक मंदिर में मनमोहक नृत्य किया। बीजेपी सांसद और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शुक्रवार को झूलन उत्सव के लिए वृंदावन के श्री राधा रमण मंदिर में नृत्य की प्रस्तुति दी। हेमा मालिनी ने अपनी ट्रेडिशनल स्टेप्स से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


आपको बता दें कि, हेमा मालिनी एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं। उन्होंने "झूलन उत्सव" के लिए गणेश वंदना की, जिसे भगवान कृष्ण को मानने वालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। हेमा मालिनी ने अपने खूबसूरत डांस से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। सबसे पहले उन्होंने गणेश वंदना पर डांस किया फिर "गोविंद की यमुना तेरे धीर समीर हठ एकम वनमाली" पर भी प्रस्तुति दी। उनके नृत्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर एकत्रित हुए। इस दौरान हेमा मालिनी सोने के भारी गहने, चूड़ियां और कमर बंद के साथ लाल लहंगा पहने हुए नजर आईं।

 

Created On :   3 Aug 2019 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story