पंजाब के कई गैंगस्टर विदेशों में छिपे

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अमेरिका पंजाब के कई गैंगस्टर विदेशों में छिपे
हाईलाइट
  • कई सारे गैंगस्टर छिपे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब के कई गैंगस्टर अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में छिपे हुए हैं। खुफिया सूत्रों से ये जानकारी मिली है। इनमें गोल्डी बराड़ भी शामिल है, जिसका वर्तमान ठिकाना अमेरिका बताया जा रहा है। बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड है।

इसके अलावा अमेरिका में फजिलका का अनमोल बिश्नोई, अबोहर का हरजोत सिंह गिल, अमृतसर ग्रामीण का दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन कहलों, कपूरथला के अमृत बल सहित कई सारे गैंगस्टर छिपे हुए हैं।

कई गैंगस्टर कनाडा में छिपे बताए जा रहे हैं। इनमें मोगा के सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनिके, लुधियाना ग्रामीण के गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, अबोहर के सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम, अमृतसर के स्नोवर ढिल्लों, तरनतारन के लखबीर सिंह उर्फ लंदा, मोगा के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, बरनाला के चरनजीत उर्फ रिंकू बिहला शामिल हैं।

कनाडा में छिपे अन्य गैंगस्टरों में फिरोजपुर निवासी रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, लुधियाना ग्रामीण निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथुर हैं।

राजस्थान मूल के कुछ गैंगस्टर विदेशों में भी छिपे हुए हैं। इनमें यूएई में छिपा हनुमानगढ़ का विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की, यूरोप में छिपा बीकानेर का रोहित गोदारा शामिल है। एसबीएस नगर का कुलदीप सिंह उर्फ दीप नवांशहरिया भी यूएई में छिपा हुआ है।

कुछ अन्य विदेशी स्थान भी गैंगस्टरों के छिपने के ठिकाने बन गए हैं। गौरव पटियाल उर्फ लकी पटियाल आर्मीनिया में छिपा है, फाजिल्का का सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई अजरबैजान में छिपा है, लुधियाना का जगजीत सिंह उर्फ गांधी मलेशिया में छिपा हुआ है। साथ ही मलेशिया में ही मोगा का जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल भी छिपा हुआ है।

पाकिस्तान भी गैंगस्टरों के छिपने का ठिकाना है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला हरविंदर सिंह संधू के पाकिस्तान में होने की बात कही जा रही है।

कुछ गैंगस्टर ब्राजील में भी हैं। एसबीएस नगर के राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री ब्राजील में है। लुधियाना का संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला इंडोनेशिया में, फिरोजपुर का मनप्रीत सिंह उर्फ पीता फिलीपीन में, बटाला का सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा जर्मनी में, फतेहगढ़ साहिब का गुरजंट सिंह उर्फ जनता ऑस्ट्रेलिया में और रमनजीत सिंह उर्फ रोमी हांगकांग में है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 April 2023 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story