ममता बनर्जी नहीं मानती मोदी को देश का प्रधानमंत्री, बोलीं...अगले पीएम से करूंगी बात
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ सकती है। झरग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं मानती, इसलिए मैंने उनके साथ मीटिंग नहीं की। मैं उनके साथ एक प्लेटफॉर्म साझा नहीं करना चाहती। अब मैं अगले प्रधानमंत्री से ही बात करूंगी। तूफान से निपटने में पश्चिम बंगाल सक्षम है, हमें केंद्र सरकार की मदद की जरूरत नहीं है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फानी तूफान से पश्चिम बंगाल में हुए नुकसान पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद उनके अनुरोधों का जवाब नहीं दिया गया। मोदी ने पश्चिम बंगाल के तमलुक जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा "पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है।
Mamata Banerjee in Bishnupur: If I am a toll collector then what are you? From head to toe you are filled with people’s blood. When asked what does his (PM) wife do where does she stay, he (PM) said he doesn"t know. He can"t take care of his wife, he will take care of Indians? https://t.co/VoikojGG32
— ANI (@ANI) May 6, 2019
मोदी ने कहा कि चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात नहीं की। मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करें, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता में था इसलिए मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी बात नहीं की। दीदी की इस राजनीति के बीच, मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है।
जब ममता बनर्जी से प्रधानमंत्री की बात नहीं हो सकी तो इसके बाद प्रधानमंत्री ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से बात की। पीएम ने राज्यपाल से हुई बातचीत को लेकर ट्वीट भी किया था। पीएम ने कहा, "चक्रवात फानी को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी जी से बात की। चक्रवात से निपटने के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र की बात को उन्होंने दोहराया। चक्रवात फानी के मद्देनजर बंगाल के लोगों के साथ मेरी एकजुटता को भी व्यक्त किया।
Created On :   6 May 2019 9:50 PM IST