महाराष्ट्र में NCP को लगा दूसरा बड़ा झटका, चित्रा किशोर वाघ ने छोड़ी पार्टी

महाराष्ट्र में NCP को लगा दूसरा बड़ा झटका, चित्रा किशोर वाघ ने छोड़ी पार्टी
हाईलाइट
  • उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ी
  • चित्रा किशोर वाघ ने महाराष्ट्र महिला एनसीपी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को एक और बड़ा झटका लगा है। एनसीपी की नेता चित्रा किशोर वाघ ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है। अब खबर है कि वह जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं। 

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को दिए गए अपने त्याग पत्र में उन्होंने कहा है, मैं राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष के साथ-साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के रूप में अपना इस्तीफा सौंपती हूं। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की महिलाओं की सेवा करने और उनकी आवाज बनने के सभी अवसर देने के लिए आपकी आभारी हूं।

गौरतलब है कि इससे पहले सचिन अहीर ने एनसीपी को झटका दिया था। NCP के मुबंई अध्यक्ष सचिन अहीर गुरुवार को बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना में शामिल हो गए हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने अहीर का स्वागत किया था। बीजेपी का दामन थामने के बाद सचिन अहीर ने कहा था, वह उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे और एनसीपी को तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे।   

Created On :   27 July 2019 3:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story