संयुक्त किसान मोर्चा की आज लखनऊ में महापंचायत , मंत्री अजय मिश्रा और एमएसपी पर बुलाई बैठक
- MSP पर टिके किसान मोर्चा
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की आज लखनऊ में किसान महापंचायत हुई। जिसमें कई किसान नेता शामिल हुए। यूपी की राजधानी लखनऊ के इकोगार्डन बंगला बाजार में यह महापंचायत बुलाई गई । संयुक्त किसान मोर्चा अन्य मुद्दों को लेकर 27 नवंबर को एक और बैठक करेगा जबकि 29 नवंबर को किसानों का संसद तक निर्धारित मार्च तय कार्यक्रम के अनुरूप ही होगा।
आपको बता दें किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों के किसान लखनऊ के इकोगार्डंन (पुरानी जेल) बंगला बाजार पहुंचे यहां बड़ी तादाद में किसान बैठक स्थल पर पोस्टर, बैनर और झंडा लेकर पहुंचे।
आंदोलन में 750 किसानों की मृत्यु उनका ध्यान रखा जाए- टिकैत
लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए। MSP पर क़ानून बनाओ। 750 किसानों की मृत्यु हुई उन परिवारों का ध्यान रखा जाए। हम सरकार से जो दूध नीति आ रही है उसके साथ बीज क़ानून और अन्य मुद्दों पर बातचीत करना चाहते हैं।
एमएसपी है बड़ा सवाल टिकैत
केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। एमएसपी एक बड़ा सवाल है। एमएसपी पर खरीदारी को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि झूठ का कोई इलाज नहीं है।
चलो लखनऊ चलो लखनऊ
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 21, 2021
MSP अधिकार किसान महापंचायत#LucknowKisanPanchyat @OfficialBKU @PMishra_Journo @PTI_News @bstvlive @AmarUjalaNews @BabaManoranjan @brajeshlive @aajtak @fpjindia @ANINewsUP @BBCHindi pic.twitter.com/IGxeWwAZaX
आंदोलनरत किसान समूहों के मुख्य संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने आगे अब और क्या करना है इसके लिए रविवार सुबह बैठक की। जिसमें एमएसपी के साथ 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद तक प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च शामिल है। किसान नेता अपने इस रुख पर अड़े हुए हैं कि आंदोलनकारी किसानों का दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में तब तक बने रहने का प्लान है जब तक कि संसद से इन कानूनों को रद्द नहीं किया जाता साथ ही एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहींं मिल जाती तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
किसान नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत में अधिक से अधिक किसान शामिल होने के लिए किसानों से आने की अपील की है। टिकैत ने "चलो लखनऊ-चलो लखनऊ" नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया, उन्होंने एमएसपी अधिकार किसान महापंचायत भी लिखा है। किसानों की इस महापंचायत का मकसद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग है।
Created On :   22 Nov 2021 9:04 AM IST