COVID-19: मप्र में एक दिन में 159 नए मरीज, अब तक 1846 लोग संक्रमित, 92 की मौत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में एक दिन में कोरोना के 159 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 1846 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 92 मरीजों की जान गई है और 210 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में 1029 मामले दर्ज किए गए और 55 मौतें हुई हैं। वहीं राजधानी भोपाल में कुल 360 मामले सामने आए हैं, इनमें से 9 की मौत हुई है।
1846 cases of #COVID19 have been reported in Madhya Pradesh out of which 92 people have lost their lives 210 patients have recovered. Indore has recorded 1029 cases 55 deaths; in Bhopal, 360 cases 9 deaths have been reported: State Health Department pic.twitter.com/tLqnet7RTR
— ANI (@ANI) April 24, 2020
ऐसे खत्म होगा कोरोना, वायरस के प्रभाव को भी किया जा सकता है कम
आधिकारिक तौर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 210 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर लौट चुके हैं। इस तरह अब तक 11 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस सफलता का श्रेय स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रयासों को भी जाता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के 50 प्रतिशत जिले कोरोना के प्रकोप से पूरी तरह मुक्त हैं। प्रदेश में पीपीई किट्स, टेस्टिंग किट्स, फेस मास्क, टेबलेट्स, ऑक्सीजन सिलेंडर्स, वेंटिलेटर्स, आईसीयू बेड्स, आइसोलेशन बेड्स आदि की पर्याप्त उपलब्धता है। सरकारी और निजी चिकित्सालय और उनके चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ सभी रात-दिन मरीजों की देखभाल में लगे हैं। प्रदेश में कोरोना की प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता बढ़कर 2000 हो चुकी है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीजों का हल्के-फुल्के माहौल में इलाज हो रहा हैं, जिससे उन्हें बोझ महसूस न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि उनका मनोबल बढ़े और वे घबराएं नहीं।
ऐसे खत्म होगा कोरोना, वायरस के प्रभाव को भी किया जा सकता है कम
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोविड पॉजिटिव रोगियों का संस्थागत प्रथक्करण कर समर्पित कोविड संस्थानों में उपचार कराना प्रदेश की रणनीति का मूल सिद्धांत रहा। कोविड के अत्यंत हल्के लक्षणों से ग्रस्त रोगियों को देखभाल और उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में रखा गया।
स्वास्थ्य विभाग की योजना के मुताबिक, चिकित्सकीय रूप से वर्गीकृत मध्यम श्रेणी के संभावित और पुष्ट रोगियों के उपचार की व्यवस्था समर्पित कोविड स्वस्थ केंद्रों के रूप में चिन्हित शासकीय और निजी चिकित्सालयों में की गई। गंभीर श्रेणी के रोगियों की देखभाल और उपचार के लिए शासकीय या निजी समर्पित कोविड चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं।
डॉ. हर्षवर्धन: हमने भारत को स्टेज 3 में जाने से बचाया, लॉकडाउन से कोरोना को रोकने में मिली मदद
इन चिकित्सालयों में ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर और अन्य आईसीयू सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। रोगियों के प्रबंधन में भोजन, स्वच्छता सहित समस्त क्लीनिकल मापदंड का पालन अनिवार्यत: सुनिश्चित किया गया। उसी के चलते मरीजों की सेहत में सुधार संभाव हो पा रहा है।
Created On :   24 April 2020 6:58 PM IST