लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, 20 मार्च को अस्पताल में हुए थे भर्ती

Lok Sabha speaker Om Birla tests positive for Covid-19
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, 20 मार्च को अस्पताल में हुए थे भर्ती
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, 20 मार्च को अस्पताल में हुए थे भर्ती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। रविवार को एम्स अस्पताल ने इसकी जानकारी दी। 19 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद 20 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल  की तरफ से कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है और सभी पैरामीटर नॉर्मल है। बता दें कि 8 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग में लोकसभा स्पीकर ने सक्रिय रूप से भाग लिया था।

बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने से नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 197 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 मामले सामने आ चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़े हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 20,693 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इससे एक्टिव रेट की दर बढ़कर 2.66% हो गई है।  

Created On :   21 March 2021 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story