खत्म हुआ इंतजार, चंद घंटो बाद चुनाव आयोग करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों को लेकर आज (रविवार) भारत चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग तारीखों की औपचारिक घोषणा करेगा। खबर यह भी है कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा चुनावों का ऐलान भी किया जा सकता है। सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 27 मई, आंध्र प्रदेश का कार्यकाल 18 जून, ओडिशा का कार्यकाल 11 जून और अरूणाचल प्रदेश की विधानसभा का कार्यकाल जून के पहले हफ्ते में पूरा हो रहा है। तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
- चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस से पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "क्या चुनाव आयोग भाजपा कार्यालय से संचालित होता है? 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 5 दिनों में मोदी जी ने कई रैली, सभा कर ली, आज गाजियाबाद का भाषण के बाद चुनाव की घोषणा, आचार संहिता के बाद पोस्टर तो उतारने ही पड़ेंगे अब आप कह रहे हैं भाजपा सेना के शौर्य का इस्तेमाल न करें।
- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "तारीखों का ऐलान कीजिए और अच्छी लड़ाई लड़ने दें."
The wait ends as done the BJP’s tax payer funded campaign spree. Bring on the dates let’s fight the good fight.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 10, 2019
- चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाएगी और पीएम मोदी की खोखली व हवा-हवाई घोषणाओं व शाही खर्चों से देश को मुक्ति मिल जाएगी।
बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम श्री मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जायेगी लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे।
— Mayawati (@Mayawati) March 10, 2019
- आज शाम पांच बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस
Election Commission of India to hold a press conference at 5pm today. pic.twitter.com/M8hrrpQBr4
— ANI (@ANI) March 10, 2019
- साल 2004, 2009 और 2014 की चुनावी तारीखें
The dates on which the schedule was announced was :
— Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) March 9, 2019
2004 - Feb 29,2004
2009 - March 2,2009
2014 - March 5,2014
Due date for constitution of new house :
2004 - June 1
2009 - May 30
2014 - June 3
2019 - June 2 https://t.co/U1HEH9JqRz
ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इस बार चुनाव सात चरणों में कराया जा सकता है। साल 2014 की तरह इस बार भी पहले चरण का चुनाव 10 अप्रैल को हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में, बिहार में चार से पांच चरणों में चुनाव हो सकता है। लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है।
Created On :   10 March 2019 11:02 AM IST