कमल हासन की पार्टी का ममता बनर्जी की TMC के साथ गठबंधन

Lok sabha 2019: Kamal haasan allied with Mamtas TMC in Andaman
कमल हासन की पार्टी का ममता बनर्जी की TMC के साथ गठबंधन
कमल हासन की पार्टी का ममता बनर्जी की TMC के साथ गठबंधन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ (टॉलीवुड) से लेकर बॉलीवुड तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद राजनीति में आए अभिनेता कमल हासन की पार्टी ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी की पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। सोमवार को ममता बनर्जी से मिलने बंगाल के हावड़ा पहुंचे हासन ने कहा कि अंडमान में उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन किया है। इतना ही नहीं वो टीएमसी के प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए अंडमान भी जा रहे हैं, हासन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है, भविष्य में ये रिश्ता और बेहतर होगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश में लगी हुई हैं। ममता कोलकाता में भाजपा के खिलाफ बड़ी रैली भी कर चुकी हैं। बंगाल में असली मुकाबला भाजपा और टीएमसी के बीच है। दरअसल, फिल्म जगत से राजनीति में आए कमल हासन 2014 की शुरुआत में मोदी का समर्थन करते नजर आते थे, लेकिन समय बीतने के साथ ही वो भाजपा के विरोधी हो गए। उन्होंने पिछले साल मक्कल निधि मय्यम नामक राजनैतिक दल की स्थापना भी की है।

 

 

 

Created On :   25 March 2019 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story