पीएम मोदी की अपील के बावजूद लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे कोहली....!

पीएम मोदी की अपील के बावजूद लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे कोहली....!
हाईलाइट
  • कोहली को इसके लिए आवेदन करने में उन्हें काफी देरी हो गई।
  • कोहली मुंबई से वोट डालना चाहते थे।
  • विराट कोहली 2019 लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 2019 लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। दरअसल कोहली मुंबई से वोट डालना चाहते थे, लेकिन इसके लिए आवेदन करने में उन्हें काफी देरी हो गई। चुनाव आयोग ने कोहली के आवेदन को होल्ड पर रखा है और कहा है कि उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी समेत तीन लोगों के लिए ट्वीट कर उनसे वोट करने की अपील की थी।

विराट कोहली मुंबई से मतदान करना चाहते थे। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा मुंबई की ही वोटर हैं। इसके लिए कोहली ने ऑनलाइन एप्लाय भी किया था। हालांकि चुनाव आयोग के अनुसार वोटिंग सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 मार्च थी। जबकि कोहली ने 7 अप्रैल को एप्लाय किया था। लेट होने की वजह से चुनाव आयोग ने उनके आवेदन को होल्ड पर रख दिया है।

चुनाव आयोग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, कोहली मुंबई के वर्ली से अपना नाम सूची में दर्ज कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने जो आवेदन किया था, वह हमें मिल चुका है। हालांकि हमने इसे होल्ड पर रखा है, क्योंकि एप्लाय करने की तारीख पहले ही समाप्त हो चुकी थी। हम अगले चुनाव उनके आवेदन पर विचार करेंगे। नाम दर्ज कराने के लिए उनकी टीम ने काफी प्रयास भी किया था, लेकिन देरी हो जाने के कारण हम कुछ नहीं कर सकते।

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष लोगों से वोट करने की अपील की थी। इसी कड़ी में उन्होंने एमएस धोनी, कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को टैग कर उनको वोट डालने के लिए कहा था। पीएम मोदी ने लिखा था, प्रिय धोनी, कोहली और रोहित शर्मा आप हमेशा क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट रिकॉर्ड स्थापित करते रहे हैं, लेकिन इस बार आपको भारत के 130 करोड़ लोगों को प्रेरित करना है। आप आइकन हैं और 130 करोड़ जनता के वोट डालने से आगामी चुनावों में एक नया रिकॉर्ड स्थापित हो सकेगा। जब ऐसा होगा, तो लोकतंत्र विजेता होगा!

Created On :   27 April 2019 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story