पटना की तर्ज पर पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में बनेगा खादी मॉल

Khadi Mall to be built in Purnia and Muzaffarpur on the lines of Patna
पटना की तर्ज पर पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में बनेगा खादी मॉल
बिहार पटना की तर्ज पर पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में बनेगा खादी मॉल
हाईलाइट
  • बिहार : पटना की तर्ज पर पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में बनेगा खादी मॉल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना की तर्ज पर अब पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में भी खादी मॉल बनेगा। इसमें कुल 16 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। उद्योग विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पटना की तर्ज पर पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल खुलने से न सिर्फ खादी व ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों को जबरदस्त फायदा होगा बल्कि पूरा सीमांचल क्षेत्र इससे गौरवांन्वित होगा।

बिहार की खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने इस मामले को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से कई बार मुलाकात कर चुकी हैं। दोनो नेताओं के बीच सोमवार को भी इस संदर्भ में मुलाकात हुई ।

मंत्री लेशी सिंह पूर्णियां दौरे के दौरान भट्टा बाजार के भादुड़ी लेन में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को उस जगह पर लेकर भी गईं थी जहां की खादी मॉल बनने लायक जमीन की उपलब्धता थी और सब कुछ इसके लिए अनुकूल है।

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये खुशी की बात है कि पटना के बाद और पटना के खादी मॉल की तर्ज पर मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में खादी मॉल बनना तय हो चुका है। इन दोनों जगहों पर कुल 16 करोड़ 11 लाख लागत से बनने वाले खादी मॉल के निर्माण के लिए टेंडर भी निकल चुका है और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की पूरी कोशिश रहेगी कि इसका निर्माण यथा शीघ्र हो।

उन्होंने कहा कि खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णिया में खादी मॉल की मांग करने के साथ इसे लेकर कई बार मुलाकातें की। उन्होंने कहा कि बिहार में खादी में रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि के लिए बिहार के प्रत्येक प्रमंडल में खादी मॉल खोलने का इरादा है।

पूर्णिया में खादी मॉल का निर्माण भट्टा भाजार के लखन चौक के पाद भादुड़ी लेन में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जमीन पर खादी मॉल का निर्माण होगा। यहां उपलब्ध जमीन का कुल क्षेत्रफल 8,974 वर्ग फीट है। ग्राउंड समेत तीन तलों में बनने वाले खादी मॉल का कुल बिल्ट अप एरिया 16,800 वर्ग फीट होगा।

मॉल के प्रथम तल का क्षेत्रफल 3,777 वर्ग फीट होगा जिसमें साड़ी सेक्शन, रेडीमेड गार्मेंट्स, क्लोथ रीम सेक्शन और कैश काउंटर होगा। मॉल के दूसरे तल में मीटिंग रुम और गोदाम होगा जबकि तीसरे तले पर तीन मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण होगा।

उसी तरह मुजफ्फरपुर में जिला स्कूल के पास पक्की सराय रोड पर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पुराने कार्यालय भवन की जमीन पर खादी मॉल का निर्माण होगा। मुजफ्फरपुर में खादी मॉल के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि है 8 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपए है।

मुजफ्फरपुर में बनने वाला खादी मॉल ग्राउंड फ्लोर समेत दो तलों का होगा। यहां खादी मॉल के लिए उपलब्ध जमीन का कुल क्षेत्रफल है 83,807 वर्ग फीट है ।

बिहार के उद्योग मंत्री हुसैन ने कहा कि खादी और बिहार का गहरा नाता है। खादी से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त रोजगार मिला है और इसे बढ़ावा देने से रोजगार की अपार संभावनाएं पैदा होंगी।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सिंह ने कहा कि खादी और खादी से जुड़े लोगों को बढ़ावा दिए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्धि सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि पटना के बाद खुलने वाले दो खादी मॉल में से एक पूर्णियां में होगा।

आईएएनएस

Created On :   22 Feb 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story