केरल में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी 1 वोट से चुनाव हारे, बीजेपी ने मैदान में उतारे थे 112 मुस्लिम प्रत्याशी 

Kerala local body poll results updates 
केरल में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी 1 वोट से चुनाव हारे, बीजेपी ने मैदान में उतारे थे 112 मुस्लिम प्रत्याशी 
केरल में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी 1 वोट से चुनाव हारे, बीजेपी ने मैदान में उतारे थे 112 मुस्लिम प्रत्याशी 

डिजिटल डेस्क (केरल)। केरल राज्य के स्थानीय निकाय चुनावों में कोच्चि कॉर्पोरेशन नॉर्थ आईलैंड के वार्ड में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी एन वेणुगोपाल एक वोट से भाजपा उम्मीदवार से हार गए हैं। वेणुगोपाल इस बार पड़ोसी नॉर्थ साउथ के बजाय आइलैंड नॉर्थ से चुनाव लड़ रहे थे, पड़ोसी नॉर्थ से उन्होंने 2005 और 2010 में जीत दर्ज की थी। केरल स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम 2020 दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के लिए काफी अहम हैं। क्योंकि 2021 में यहां विधानसभा के चुनाव होने हैं। 

वहीं, हार के बाद वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक सुनिश्चित सीट थी। मैं नहीं कह सकता कि क्या हुआ। पार्टी में कोई समस्या नहीं थी। वोटिंग मशीन में समस्या थी, जो बीजेपी की जीत का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक वोटिंग मशीन के मुद्दे पर अदालत जाने का फैसला नहीं किया है। पहले पता करते हैं कि आखिर में हुआ क्या है।  

उल्लेखनीय है कि केरल में तीन चरणों में 1199 स्थानीय निकाय के चुनाव कराए गए थे। बीजेपी ने मैदान में 612 अल्पसंख्यक उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। इनमें 500 ईसाई थे और 112 मुस्लिम। केरल में एलडीएफ, यूनाइटेड टेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। केरल निकाय चुनाव के ताजा नतीजों की बात करें तो एलडीएफ 7 वार्डों में जीत चुकी है, एनडीए को 3 वार्ड पर जीत मिली है, और यूडीएफ को 1 वार्ड पर जीत मिली है,. तिरुवनंतपुरम में एनडीए 13 वार्ड पर आगे है। 

Created On :   16 Dec 2020 12:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story