कश्मीर घाटी: आज से खुले स्कूल, हिरासत से छूटे नेताओं की हुई बैठक
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद अब कश्मीर घाटी में हालात सुधरते नजर आ रहे हैं। लगभग दो महीने बाद आज (गुरूवार) से कश्मीर घाटी के सभी स्कूल खोले गए। स्कूलों को खोलने का आदेश डिविजनल कमीश्नर बशीर अहमद खान द्वारा 30 सितंबर (सोमवार) को जारी किया गया था।
केन्द्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को निरस्त किया था। जिसके बाद घाटी के सभी स्कूलों को भी सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया था लेकिन सुधरते हालातों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन आज से हायर सेकंड्री तक के स्कूलों को खोलने जा रहा है। जिसके लिए घाटी में सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। बता दें कि राज्य सरकार ने यह फैसला गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि घाटी में कोई प्रतिबंध नहीं है।
हिरासत से छूटे नेताओं की बैठक
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर नजरबंद रहे कई नेताओं को राहत दे दी गई। जिसके बाद इन नेताओं ने अपनी बैठक की। इस बैठक में नेताओं द्वारा अग्रिम ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव पर चर्चा की।
Created On :   3 Oct 2019 4:34 AM GMT