कर्नाटक सरकार ने विजयनगर को नया जिला बनाने की दी मंजूरी
![Karnataka government approved to make Vijayanagar a new district Karnataka government approved to make Vijayanagar a new district](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/11/karnataka-government-approved-to-make-vijayanagar-a-new-district_730X365.jpg)
- कर्नाटक सरकार ने विजयनगर को नया जिला बनाने की दी मंजूरी
बेंगलुरु, 27 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक कैबिनेट ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से मौजूदा बल्लारी जिले से विजयनगर को हटाकर नया जिला बनाने की मंजूरी दे दी है।
नए विजयनगर जिले को मिलाकर राज्य में अब कुल 31 जिले हो जाएंगे।
कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जे सी मधुस्वामी ने कहा कि नए विजयनगर जिले में होस्पेट, कोट्टूर, कुडलगी, हुविनाहदगाली, हरापनहल्ली और हागीरबोमनहालहल्ली तालुका शामिल होंगे।
विजयनगर अब कर्नाटक का 31 वां जिला है, जहां इसका मुख्यालय होस्पेट होगा।
विजयनगर के विधायक और वन, पर्यावरण और पारिस्थितिक विज्ञान मंत्री आनंद सिंह के नेतृत्व में लंबे समय से विजयनगर को नया जिला घोषित करने की मांग चली आ रही थी, जिसे सरकार द्वारा 18 नवंबर को हरी झंडी मिली।
विश्व प्रसिद्ध विरासत शहर हम्पी अब विजयनगर जिले का हिस्सा होगा।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   27 Nov 2020 9:30 PM IST