कर्नाटक चुनाव : प्रचार में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, अमित शाह ने किया रोड शो
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के इस अंतिम दौर में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के सभी प्रमुख नेता कर्नाटक में डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में आज शनिवार को चार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज कर्नाटक में रोड शो और जनसभाएं कीं।
From the ongoing roadshow in Periyapatna, Mysore (Karnataka). pic.twitter.com/lMeM1Swtjr
— Amit Shah (@AmitShah) May 5, 2018
मोदी की चार रैलियां
1 मई से शुरू हुए चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने चामराजनगर के सांथेमरहल्ली, बेलगावी के उडुपी और चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित किया था। शनिवार 5 मई को पीएम मोदी तुमकूर, गडग, शिमोगा और मंगलुरू में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कल रविवार 6 मई को भी वह चित्रदुर्गा, रायचूर, जामखंडी और हुबली चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 9 मई को भी अपना तूफानी चुनाव प्रचार जारी रखते हुए तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
#WATCH: While addressing a public rally in Tumkur, PM Modi says, "Those who think of taking out gold from potatoes are nowadays talking about farmers day in day out." #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/fu0CJWvpyA
— ANI (@ANI) May 5, 2018
Saints, Seers and Mutts have played a strong role in the development of our nation. We are deeply inspired by them : PM @narendramodi #KannadigasWithModi
— BJP (@BJP4India) May 5, 2018
अब 15 की जगह 21 रैलियां
पार्टी संगठन ने पहले पांच दिनों में पीएम मोदी की 15 रैलियों का कार्यक्रम तैयार किया था, जिसे अब बढ़ा कर 21 कर दिया गया है। कांग्रेस जिस तरह भ्रष्टाचार को मुद्दा बना कर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है, उसकी काट में पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। वह लगातार अपने भाषणों में राज्य के विकास के लिए कृषि क्षेत्र के विकास पर जोर देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने राज्य की 21 फीसदी किसान आबादी को आकर्षित करने के लिए अनेक घोषणाएं की हैं। चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं।
शाह और राजनाथ की रैलियां आज
शनिवार की जनसभाओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी आज रात मंगलुरू में ही प्रवास करेंगे। पीएम मोदी कल रविवार को चित्रदुर्गा, रायचूर, जामखंडी और हुबली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 9 मई को जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कर्नाटक बीजेपी प्रेसीडेंट और पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा भी प्रधानमंत्री के साथ कुछ रैलियों में हिस्सा लेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आज मैसूर में रोड शो निकालेंगे। जबकि गृहमंत्री राजनाथ सिंह कुलबर्गी जिले में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
मोदी के करिश्माई नेतृत्व का सहारा
नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत लोकप्रियता की बदौलत बीजेपी ने सन 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि मोदी का करिश्मा इस तटवर्ती राज्य के विधानसभा चुनाव में भी काम आ सकता है। यही वजह है कि पार्टी संगठन ने उनकी रैलियों की संख्या बढ़ा दी हैं। मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के प्रमुख चेहरे हैं।
2655 प्रत्याशियों में महिलाएं केवल 219
करनाटक में 12 मई को विधानसभा के लिए मतदान होना है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,655 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 219 महिला उम्मीदवार हैं। चुनाव नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार भाजपा राज्य की सभी 224 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस 222 और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) ने 201 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
Created On :   5 May 2018 5:47 AM GMT