जब-जब देश पर संकट आता है, राहुल जी इटली भाग जाते हैं : योगी आदित्यनाथ
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। यूपी में तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर कर्नाटक दौरे पर पहुंच गए हैं। सोमवार को उन्होंने भलकी में एक चुनावी रैली की। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया जैसे लोग देश और राज्य के लिए कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "देश पर जब-जब संकट आता है, तब-तब राहुल जी इटली भाग जाते हैं। सीएम सिद्धारमैया को भी पैसे के अलावा कुछ और नजर नहीं आता।"
Whenever the nation is facing some kind of crisis, Rahul ji runs away to Italy: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Bhalki #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/yg2Mr6v1jz
— ANI (@ANI) May 7, 2018
योगी ने इस दौरान यह भी कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार आते ही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जो भी पैसा लूटा गया है, उसे रिकवर कर जनकल्याण के कामों में लगाया जाएगा। भलकी में चुनावी रैली से पहले सीएम योगी छिन्नाबसावा पट्टा देवारा मठ पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी से मुलाकात कर पूजा अर्चना की।
All the public money which has been looted will be recovered used for welfare of people once BJP comes to power: UP CM Yogi Adityanath in Bhalki #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/peG4S4NGLY
— ANI (@ANI) May 7, 2018
Karnataka: UP CM Yogi Adityanath visited Chennabasava Patta Devara Mutt in Bhalki. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/5jjdJ6F8id
— ANI (@ANI) May 7, 2018
बता दें कि सीएम योगी सोमवार से दो दिन के कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। इन दो दिनों में वे करीब एक दर्जन चुनावी रैलियां करेंगे। इसके साथ ही वे मठ और मंदिरों के दर्शन-पूजन के अलावा कुछ सामाजिक संगठनों से भी मुलाकात करेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए मतदान में अब महज 4 दिन बाकी हैं। ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी क्षेत्रीय दल जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। बीजेपी की ओर से जहां खुद पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यहां चुनाव की बागडोर सम्भाले हुए हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी चुनावी रण में डटे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने कर्नाटक में बैलगाड़ी और साइकल रैली निकालकर वोटरों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।
12 मई को मतदान
कर्नाटक राज्य में 225 विधानसभा सीटे हैं, इनमें एक सीट नॉमिनेटड होती है। यहां बाकी 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है और 15 मई को मतगणना होनी है। मतदान के लिए कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। चुनाव में ईवीएम मशीनों के साथ VVPAT मशीनों का उपयोग किया जाएगा। वर्तमान में सत्तारूढ़ के पास 120 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 29 सीटें हैं। 5 सालों बाद बीजेपी सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने चुनावों में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
Created On :   7 May 2018 1:49 PM IST