कर्नाटक बीजेपी रोज गिना रही है सिद्धारमैया सरकार के भुलाए गए वादे

कर्नाटक बीजेपी रोज गिना रही है सिद्धारमैया सरकार के भुलाए गए वादे

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है। वैसे-वैसे बीजेपी-कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज हो रहा है। जमीनी स्तर पर जहां कार्यकर्ता और नेता जमकर चुनाव प्रचार में भिड़े हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों ओर से आक्रामक प्रचार जारी है। इस क्रम में पिछले चार दिनों से कर्नाटक बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से सिद्धारमैया सरकार के उन वादों को गिनाया जा रहा है जो चुनाव के दौरान किए गए थे और अब तक पूरे नहीं हो पाए। बीजेपी अब तक इन चार दिनों में कांग्रेस सरकार के ऐसे 8 वादों को बता चुकी है। ट्वीट पर इन वादों को जिक्र करते हुए बीजपी ने कांग्रेस की चुनावी घोषणाओं को झूठे वादे और झूठा विकास बताया है।

बीजेपी ने इन वादों का किया जिक्र :

  • "नम्मा होला-नम्मा रस्ते" प्रोजेक्ट के तहत हर खेत को रोड से जोड़ने का वादा
  • बाजारों में रेफ्रिजरेटेड कियोस्क स्थापित करने का वादा
  • सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा होस्टलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट में सुधार का वादा
  • किसानों को 24 घंटे बिजली देने का वादा
  • राज्य के हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलने का वादा
  • सभी गांवों और शहरों में पीने के पानी की व्यवस्था करने का वादा
  • राज्य के हर परिवार को घर देने का वादा
  • कृष्णा बेसिन सिंचाई परियोजना को 50 हजार करोड़ रुपए देने का वादा
     

 

Created On :   26 April 2018 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story